Header Ads

Breaking News

संत जॉन्स पब्लिक स्कूल, वारिसलीगंज में विश्व पर्यावरण दिवस पर आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने किया उत्कृष्ट कला का प्रदर्शन

संत जॉन्स पब्लिक स्कूल, वारिसलीगंज में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, कौआकोल द्वारा पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे विद्यालय में अध्ययनरत कुल 20 विद्यार्थियों ने भाग लिया.

मौके पर उपस्थित विद्यालय के प्रबंध निदेशक बिपिन कुमार, प्राचार्य संतोष कुमार, आर.ओ.एफ.कौआकोल सौरभ शांडिल्य एवं वन विभाग के पंकज कुमार, सुभाष कुमार आदि ने बच्चों की कलाकारी की प्रशंसा की.

इस प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र मोहित कुमार एवं प्रज्ञा कुमारी का द्वितीय चरण के लिए चयन किया गया. 5 जून 2025 को वन विभाग कार्यालय, ककोलत में द्वितीय चरण में विभिन्न विद्यालयों से चयनित विद्यार्थियों के बीच अंतिम चरण होना है. 

इसके पश्चात् बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जायेगा. विद्यालय के शिक्षक गुलशन कुमार, आकाश राज, प्रेम राज, श्रीराम कुमार आदि मौके पर उपस्थित थे.

                                               - चंद्रमौलि शर्मा.

No comments