Header Ads

Breaking News

Ex डिप्टी CM Tejasvi Yadav ने नवादा में दिलाई पूर्व विधायक कौशल यादव, पूर्णिमा यादव व सलमान रागीब को RJD की सदस्यता, इशारों में कह दी बड़ी बात

Bihar Political News : Nawada : नवादा में JDU के Ex MLA कौशल यादव और उनकी पत्नी पूर्व विधायक पूर्णिमा यादव ने बुधवार को बिहार के Ex Diputy CM सह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की मौजूदगी में RJD की सदस्यता ग्रहण की. इस दौरान पूर्व MLC सलमान रागीव भी आरजेडी में शामिल हुए. 

यह कार्यक्रम नवादा में ही आयोजित किया गया. कौशल और पूर्णिमा यादव के आरजेडी में आने के कदम को बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले तेजस्वी द्वारा राजबल्लभ यादव की काट निकालने के रूप में देखा जा रहा है. अपने भाषण में तेजस्वी ने राजबल्लभ को इशारों-इशारों में नसीहत भी दी.

नेता प्रतिपक्ष ने नवादा के आईटीआई मैदान में आयोजित राजद के मिलन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि नवादा में RJD सुप्रीमो Lalu Prasad Yadav ने कई लोगों को आगे बढ़ाया है. मगर कोई सोचता है कि वह पार्टी से बड़ा है तो यह नहीं चलेगा. उनका इशारा राजबल्लभ यादव की ओर था. 

दरअसल राजबल्लभ यादव को नाबालिग लड़की से रेप के आरोप में उम्रकैद की सजा हुई थी. वह फिलहाल जेल में हैं. उनकी पत्नी विभा देवी Nawada विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से मौजूदा विधायक हैं. 2020 में उन्होंने राजद के टिकट पर चुनाव जीता था.

राजबल्लभ के परिवार में फूट या लालू का साथ रहा छूट ? भतीजे MLC अशोक यादव नीतीश के साथ :

बीते कुछ महीनों से राजबल्लभ यादव और उनके परिवार की लालू फैमिली से नाराजगी देखी जा रही थी. लोकसभा चुनाव 2024 में विभा यादव ने पार्टी लाइन से हटकर निर्दलीय उम्मीदवार विनोद यादव के पक्ष में प्रचार किया था. 

इसके बाद फरवरी 2025 में जब तेजस्वी कार्यकर्ता संवाद यात्रा के तहत नवादा पहुंचे थे, तब आरजेडी के पोस्टर में विभा देवी की तस्वीर को जगह नहीं मिली थी. इसके बाद से ही राजबल्लभ परिवार के आरजेडी से अलग होने की अटकलें लगाई जाने लगी थीं.

तेजस्वी ने निकाल ली राजबल्लभ की काट :-

बाहुबली की छवि रखने वाले राजबल्लभ की काट तेजस्वी यादव ने आखिरकार निकाल ही ली. कौशल यादव और पत्नी पूर्णिमा के जेडीयू से राजद में आने पर बड़ा सियासी कदम माना जा रहा है. चर्चा है कि तेजस्वी कौशल या पूर्णिमा को आगामी विधानसभा चुनाव में नवादा से टिकट दे सकते हैं. विभा यादव का RJD से टिकट कटना तय माना जा रहा है.

पूर्णिमा यादव नवादा से तीन बार विधायक रहीं. वहीं, उनके पति कौशल यादव ने 2019 के उपचुनाव में जेडीयू के टिकट पर जीत दर्ज की थी. हालांकि 2020 में उन्हें राजबल्लभ की पत्नी विभा यादव के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.

तेजस्वी ने जिले के कद्दावर अल्पसंख्यक नेता को भी लिया  साथ : 

कौशल एवं पूर्णिमा यादव के साथ बुधवार को आरजेडी की सदस्यता ग्रहण करने वाले सलमान रागीव नवादा से जेडीयू के जिलाध्यक्ष और एमएलसी रह चुके हैं. ये नवादा जिले में अल्पसंख्यकों के कद्दावर नेता माने जाते हैं. वे केंद्र सरकार के Waqf कानून का CM Nitish Kumar द्वारा समर्थन किए जाने से नाराज चल रहे थे. उन्होंने पिछले महीने ही JDU छोड़ने का मन बना लिया था.

                  - रविंद्रनाथ भैया / चंद्रमौलि शर्मा.

No comments