पांच लाख की लागत से निर्मित मीरबीघा के तालाब सीढ़ी घाट का विधायक अरुणा देवी ने किया उद्घाटन, श्रद्धालुओं को होगी सुविधा
Nawada जिलांतर्गत वारिसलीगंज प्रखंड के चकबाय पंचायत के मीरबिघा गांव में शुक्रवार को क्षेत्रीय विधायक अरुणा देवी ने विधायक मद से निर्मित छठ घाट का समारोह पूर्वक उद्घाटन किया.
लोजपा ( रामविलास ) के प्रखंड अध्यक्ष श्रवण कुमार पासवान के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षक विजय कुमार राय ने की तथा संचालन पार्टी के प्रखंड उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता रामबृक्ष पासवान ने किया.
लोजपा महिला प्रकोष्ठ की जिला उपाध्यक्ष मंजू सिन्हा ने अंग वस्त्र तथा फुल माला पहनाकर विधायक अरुणा देवी का स्वागत किया.
समारोह को संबोधित करते हुए विधायक अरुणा देवी ने कहा कि मीरबीघा के पश्चिम तरफ स्थित तालाब में छठ व्रतियों को अर्घ्य देने में काफी परेशानी होती थी. इसी के चलते विधायक मद के 5 लाख रुपए से सीढ़ी घाट का निर्माण कराया गया है.
गौरतलब है कि इसी तालाब के जल से पास स्थित शिव मंदिर, गायत्री मंदिर तथा दुर्गा मंदिर में पूजा अर्चना होती है. सीढ़ी घाट बनने से छठ व्रतियों एवं श्रद्धालुओं को सहूलियत होगी.
मौके पर उपस्थित विधायक प्रतिनिधि रामसकल सिंह तथा अपसढ़ ग्राम कचहरी के उप सरपंच रामबरण सिंह को अंग वस्त्र देकर तथा फुल माला पहनाकर सम्मानित किया गया.
इस अवसर पर लोजपा के श्रवण पासवान, इंद्रदेव पासवान,मंजू सिन्हा, प्रिंस कुमार, अनंत कुमार, अमरदीप कुमार पाठक सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे. लोग विधायक अरुणा देवी के इस प्रयास की सराहना कर रहे हैं.
No comments