Header Ads

Breaking News

वरीय नागरिक संघ ने लौह पुरुष सरदार पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस तथा आयरन लेडी इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि को शहादत दिवस के रूप में मनाया


Nawada जिला मुख्यालय स्थित वरीय नागरिक संघ कार्यालय परिसर में मंगलवार को स्वतंत्र भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस तथा पूर्व प्रधानमंत्री आयरन लेडी इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि को शहादत दिवस के रूप में संयुक्त रूप से मनाया गया. 

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डा.( प्रो.) बच्चन कुमार पांडेय ने सरदार बल्लभ भाई पटेल तथा इंदिरा गांधी द्वारा राष्ट्र के लिए किए गए कार्यों की विस्तृत चर्चा की. 

उन्होंने कहा कि स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू तथा सरदार पटेल की जोड़ी ने भारत के नव निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. देश को भाखरा नांगल बांध, आईआईटी, एम्स एवम वैज्ञानिक शोध संस्थान जैसे महत्वपूर्ण संस्थानों को स्थापित कर राष्ट्र निर्माण की बड़ी मिशाल पेश की गई. 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रविंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह, महेंद्र प्रसाद सिंह, उमाशंकर रजक, रामशरण प्रसाद सिंह, ई. योगेंद्र प्रसाद, प्रदीप कुमार, दामोदर प्रसाद सिंह, रामस्नेही सिंह, अवध किशोर प्रसाद सिंह आदि ने सरदार पटेल एवम इंदिरा गांधी के आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करने की सलाह दी.

वक्ताओं ने कहा कि मानवता के रक्षार्थ इंदिरा गांधी ने बांग्लादेश के निर्माण में पूरी शक्ति लगा दी थी. लोगों ने प्रीवी पर्स उठाने, बैंकों का राष्ट्रीयकरण करने, 20 सूत्री आदि आर्थिक कार्यक्रमों तथा गरीबी उन्मूलन में उनके द्वारा लिए गए ऐतिहासिक निर्णयों की सराहना की.

No comments