राष्ट्रीय लोक अदालत में 597 मामलों का हुआ निपटारा, बैंकों ने वसूले करीब लगभग 87 लाख रुपए, 14 बेंचों पर हुई सुनवाई
Nawada (Bihar) : नवादा व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह प्रधान जिला जज आशुतोष कुमार झा, न्यायिक अधिकारी उपेंद्र कुमार, प्राधिकार की सचिव कुमारी सरोज कृति, धीरेंद्र कुमार पांडेय तथा अपर समाहर्ता चंद्रशेखर आजाद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर अदालत की कारवाई का शुभारंभ किया. कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता चंद्रमौलि शर्मा ने किया.
इस अवसर पर प्राधिकार के अध्यक्ष आशुतोष कुमार झा ने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कार्य में जिला प्रशासन द्वारा सहयोग मिल रहा है. लोक अदालत पक्षकारों के बीच के मतभेद को दूर करने एवं उत्पन्न विवाद को समाप्त करने में सहयोग करता है. न्याय आवेदक के द्वार तक पहुंचाने की यह पहल है. यहां से लोग प्रसन्न होकर लौटें, इसका पूरा प्रयास किया जाता है.
सचिव कुमाारी सरोंज कृति ने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार सेवा की भाव से आम लोगों को कानूनी जानकारी देकर जागरूक कर रहा है. लोगों को और भी जागरूक करने की आवश्यकता है. सचिव महोदय ने कहा कि संविधान में सबों को न्याय पाने का अधिकार है. समझौता से निपटाये गये मामलों के पक्षकार को लाभ ही मिलता है. वहीं अदालत से मुकदमों का बोझ घटता है.
कार्यक्रम में उपस्थित ADM चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि लोक अदालत एक बेहतर व्यवस्था है. कमजोर वर्ग के लोगों को काफी लाभ मिल रहा है. जिला प्रशासन अदालत के संचालन में सदा सहयोग के लिये तत्पर है.
कितने मामलों का हुआ निपटारा :-
जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव ने बताया कि आयोजित अदालत में कुल 597 मामलों को आपसी सुलह के आधार पर निपटाया गया. जिला अंतर्गत विभिन्न बैंकों ने 328 कर्जदारों के साथ समझौता किया. इसके तहत विभिन्न बैंकों ने कर्जदारों से 86 लाख 53 हजार 9 सौ 38 रूपये प्राप्त किया. पंजाब नेशनल बैंक ने 129, बीजीबी 71, स्टेट बैंक 80, बैंक ऑफ इंडिया 31, यूबीआई बैंक ने 05, बैंक ऑफ़ बड़ोदा 01, यूको बैंक एक, इंडियन बैंक ने एक कर्जदार के साथ समझौता किया.
वहीं व्यवहार न्यायालय स्थित विभिन्न अदालतों में लम्बित 149 मामलों को सुलह के आधार पर निपटाया गया. सुलह के तहत मोटर वाहन दुर्घटना दावा वाद के 3, बीएसएनल 1, माप एवं तौल अधिनियम के 24 एवं खनन विभाग ने 7, श्रम विभाग एक तथा विद्युत विभाग के आठ मामलों में विपत्र सुधार किया गया.
पुराने मामलों को निपटाने के बाद पक्षकार दिखे खुश :-
आयोजित अदालत में कुछ पुराने मामलों के पक्षकारगण ने भी अपनी स्वेच्छा से सहमति के आधार पर मामला निपटा लिया. कांड के पक्षकारगण मुकदमों को समझौता के आधार पर निपटाने के बाद कहा कि अब अदालत का चक्कर नहीं लगाना पडेगा. लोक अदालत के प्रचार-पसार ने हम सबों को जागरूक किया.
जिला जज ने सबों को दिया धन्यवाद :-
राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन पर जिला जज ने जिला प्रशासन, न्यायिक पदाधिकारीगण, अधिवक्तागण, प्राधिकारकर्मी तथा मीडिया कर्मी को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि सबों के सहयोग से यह कार्यक्रम सफल रहा.
कौन - कौन न्यायिक पदाधिकारी ने किया सहयोग :-
न्यायिक पदाधिकारी उपेन्द्र कुमार, आशुतोष खेतान, राहुल किशोर, अरविंद कुमार, आशीष रंजन, सुष्मिता कुमारी, अश्विनी कुमार, कुमारी प्रियंका, प्रतीक सागर , सोनल सरोहा, अनिता कुमारी, आदित्या आनन्द, मो. कमरूजमा व निखिल कुमार ने आयोजित अदालत में अपने-आने बेंचो का संचालन किया.
राष्ट्रीय लोक अदालत का मंच संचालन करते हुए अधिवक्ता चंद्रमौलि शर्मा ने इसे चिन्ता मुक्ति यज्ञ कहा. प्राधिकार कर्मी राकेश कुमार, सुशील कुमार, कुणाल कुमार, दिवाकर कुमार, अखिलेश प्रसाद, अनित कुमार, मो. शब्बीर आलम, PLV (अधिकार मित्र) अनिल कुमार, मो. फैयाज अहमद, अश्वनी कुमार, आशुतोष कुमार, रामानुज कुमार आदि ने राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई.










No comments