पाकिस्तान की कायराना हरकतों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन सिन्दूर की सफलता पर प्रसन्नता व देश के सैनिकों तथा आम नागरिकों की शहादत पर किया दुख व्यक्त
Nawada : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के बैसरन घाटी में निहत्थे हिन्दू पर्यटकों को उनकी पत्नी तथा बच्चों के सामने ही धर्म पूछ और पहचान देखकर गोलियों से छलनी कर मौत की घाट उतारने वाले कायर इस्लामी पाकिस्तानी आतंकवादियों के खिलाफ भारत की वीर सेना द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन सिन्दूर OPERATION SINDOOR की सफलता पर नवादा जिला जदयू महासचिव अधिवक्ता चंद्रमौलि शर्मा ने प्रसन्नता व्यक्त की है.
उन्होंने देश की तीनों सेनाओं के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तथा विदेश मंत्री एस. जयशंकर को बधाई दी है.
वहीं, वीर गति प्राप्त करने वाले सेना के जवान 1. दिनेश शर्मा, पलवल, हरियाणा 2. सचिन यादव, महार रेजीमेंट, नांदेड़, महाराष्ट्र 3. कमल कांबोज, हिसार, हरियाणा 4. अमित चौधरी, चरखी, दादरी, हरियाणा तथा 5. सूरज यादव, इटावा उत्तर प्रदेश के प्रति भावभीनी श्रद्धांजलि प्रकट की है.
श्री शर्मा ने पाकिस्तानी सेना द्वारा भारत के आम नागरिकों को निशाना बनाकर मारने, धर्म स्थलों को क्षतिग्रस्त करने तथा जान माल की क्षति पहुंचाने की कायराना हरकत पर दुख प्रकट करते हुए इसकी काफी निंदा की है. इस घड़ी में उन्होंने देशवासियों से चट्टानी एकता का परिचय देते हुए सेना और केंद्र सरकार के साथ खड़ा रहने की अपील की है.
उन्होंने कहा कि जिन जवानों तथा नागरिकों ने देश की बलि बेदी पर अपने प्राण न्यौछावर किए हैं, उनपर देश वासियों को गर्व है तथा उनके साथ भारत की 140 करोड़ जनता साथ खड़ी है, उनकी शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी.
श्री शर्मा ने कहा कि कायरता पूर्ण तथा बेवजह शत्रुता पाल रखे पाकिस्तान का लगता है इस बार विश्व के मानचित्र से नामोनिशान मिट जायेगा तथा भारतवासियों के बीच धर्म के आधार पर अराजकता फैलाने की पाकिस्तानियों की मंशा कभी सफल नहीं हो पाएगी.
No comments