Header Ads

Breaking News

नवादा सिविल कोर्ट परिसर में कल शनिवार की सुबह 8:30 बजे से लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालत, तैयारी पूरी

 

Nawada : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार NLSA, नई दिल्ली एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार BLSA, पटना के निर्देश के आलोक में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार आशुतोष कुमार झा के मार्गदर्शन में कुमारी सरोज कीर्ति, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार DLSA के सहयोग से कल शनिवार यानि 10 मई 25 की सुबह 8:30 बजे से व्यवहार न्यायालय परिसर, नवादा में राष्ट्रीय लोक अदालत  National Lok Adalat का आयोजन किया जाएगा. इसमें पक्षकारों के मामलों का निष्पादन सुलह के आधार पर किया जाएगा.

नवादा व्यवहार न्यायालय में कुल 14 पीठों (बेंचों) का गठन किया गया है जिनका विवरण निम्नलिखित है :-
1. बेंच संख्या 1 एवं 2 – पॉक्सो इजलास में गठित; इसमें परिवार न्यायालय, एमएसीटी एवं बैंक संबंधित मामलों का निष्पादन होगा.
2. बेंच संख्या 3 – मु.न्यायिक दंडाधिकारी के इजलास में गठित; इसमें बिजली, पानी एवं सभी जी.ओ. वादों का निष्पादन होगा.
3. बेंच संख्या 4 – प्रथम तल पर एसीजेएम षष्ठ के इजलास में; उनके न्यायालय के वादों का निष्पादन होगा.
4. बेंच संख्या 5 – एसीजेएम प्रथम के इजलास में; उनके न्यायालय के वादों का निष्पादन होगा.

5. बेंच संख्या 06 – तीसरे तल पर एसीजेएम द्वितीय के इजलास में; उनके न्यायालय के वादों का निष्पादन होगा.
6. बेंच संख्या 07 – तीसरे तल पर एसीजेएम चतुर्थ के इजलास में; इसमें उनके एवं एसीजेएम पंचम के वादों का निष्पादन होगा.
7. बेंच संख्या 08 – तीसरे तल पर अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय के वादों का निष्पादन किया जाएगा.
8. बेंच संख्या 09 – दूसरे तल पर मुंसिफ के इजलास में; इसमें देवव्रत कुमार एवं ग्राम कचहरी से संबंधित वादों का निष्पादन किया जाएगा.

9. बेंच संख्या 10 – तीसरे तल पर सोनल सरोहा, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी के न्यायालय में वादों का निष्पादन किया जाएगा.

10. बेंच संख्या 11 – दूसरे तल पर अनिता कुमारी एवं  प्रतीक सागर, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी के न्यायालय के वादों का निष्पादन किया जाएगा.
11. बेंच संख्या 12 – आदित्य आनंद, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी, फास्ट ट्रैक कोर्ट के न्यायालय में; उनके ही वादों का निष्पादन किया जाएगा.
12. बेंच संख्या 13 – मो. कमरुजमा, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी, फास्ट ट्रैक कोर्ट के न्यायालय में; उनके ही वादों का निष्पादन किया जाएगा.
13. बेंच संख्या 14 – निखिल कुमार, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी, फास्ट ट्रैक कोर्ट के न्यायालय में; उनके ही वादों का निष्पादन किया जाएगा.

DLSA, नवादा की सचिव सरोज कीर्ति ने बताया कि लोक अदालत न्यायालयीय बोझ को कम करने का एक सरल एवं सुलभ माध्यम है. अतः आम नागरिकों से अनुरोध है कि वे इस अवसर का लाभ उठाएं.

इसके पूर्व  प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के प्रकोष्ठ में बैठक आयोजित की गई. बैठक माननीय निरीक्षी न्यायाधीश, उच्च न्यायालय पटना के निर्देश एवं पत्रांक 468/2024 दिनांक 27.3.2025 तथा बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के ईमेल दिनांक 1.9.2023 के आलोक में प्रखंडों में विधिक सेवा क्लिनिक (Legal Services Clinic) की अद्यतन स्थिति की समीक्षा तथा संचालन एवं स्थापना के संबंध में विचार-विमर्श हेतु आयोजित की गई.

बैठक की अध्यक्षता प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश -सह-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा की गई. मौके पर जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी उपस्थित थे.

                                               - चंद्रमौलि शर्मा.

.

No comments