मय गांव के 24 वर्षीय छात्र चंदन की पटना के सैदपुर हॉस्टल में आज शुक्रवार की अहले सुबह अपराधियों ने मारी गोली, घटना स्थल पर मौत
Nawada : Crime News : जिले के वारिसलीगंज प्रखंड अंतर्गत मय ग्राम निवासी कनकन सिंह के करीब 24 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार की अपराधियों ने आज शुक्रवार की अहले सुबह पटना के सैदपुर हॉस्टल में गोली मारकर हत्या कर दी.
घटना आज अल सुबह 4 बजे के लगभग की बताई जा रही है. चंदन छात्र था. इसकी खबर समूचे वारिसलीगंज क्षेत्र में जंगल की आग की तरह फैल गई और अचानक शोक व्याप्त हो गया. लोग घटना के बारे में पता लगाने में जुटे हुए हैं.
घटना की विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है. सूत्रों के अनुसार, पटना में शव का पोस्टमार्टम किए जाने के बाद उसे मय गांव लाया जा रहा है.
No comments