प्रियरंजन श्रीनिवास बने बिहार प्रदेश भाजपा कार्यसमिति सदस्य, बधाईयों का लगा तांता
Bihar News : Political : Nawada : नवादा जिलांतर्गत वारिसलीगंज प्रखंड के साहपुर पंचायत के बाली ग्राम निवासी भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रियरंजन श्रीनिवास को बिहार प्रदेश भारतीय जनता पार्टी का प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बनाया गया है.
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डा. दिलीप जायसवाल द्वारा प्रियरंजन श्रीनिवास को भाजपा का प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बनाए जाने पर पार्टी के समस्त पुराने तथा समर्पित कार्यकर्ताओं में प्रसन्नता है.
प्रियरंजन श्रीनिवास को पार्टी कार्यकर्ता सम्मान की दृष्टि से देखते है. श्रीनिवास 1980 के दशक में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के माध्यम से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संपर्क में आए. स्नातक उत्तीर्ण श्रीनिवास का विद्यार्थी जीवन वारिसलीगंज एस.एन.एस कॉलेज में बीता.
बाद में भाजपा से अपनी राजनैतिक जीवन की शुरुआत करते हुए अपने गांव के बूथ से लेकर प्रखंड, विधानसभा तथा जिला स्तर पर पार्टी के महत्वपूर्ण पदों पर रहकर उन्होंने काम किया है. श्रीनिवास भारतीय जनता युवा मोर्चा के नवादा जिला अध्यक्ष तथा भाजपा के जिला उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं.
संघ परिवार समेत पार्टी के कार्यक्रमों में भागीदारी निभाने, मृदुभाषी तथा पुराना कार्यकर्ता होने के कारण भाजपाई इन्हें आडवाणी जी उपनाम से भी पुकारते हैं.
भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बनाए जाने पर MLA अरुणा देवी, पूर्व जिला पार्षद अखिलेश सिंह, जिला पार्षद अंजनी कुमार, जिला पार्षद गीता देवी, जिला महामंत्री शैलेंद्र शर्मा, विधायक प्रतिनिधि शैलेंद्र सिंह व पूर्व मुखिया ई. रामसकल सिंह, प्रखंड प्रमुख रवि देवी, जेपीएस आईटीआई निदेशक मुखिया राजकुमार सिंह,
अधिवक्ता चंद्रमौलि शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता विजय कुमार राय, आरएसएस के सह जिला संघचालक डा. रणजीत कुमार, जिला बीस सूत्री समिति सदस्य आल्हा बहादुर सिंह, उर्वरक विक्रेता शंभू सिंह,
वारिसलीगंज प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष सुमन कुमार, पकरीबरावां प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष संजीव कुमार आदि ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए भाजपा के नवादा जिला अध्यक्ष अनिल मेहता तथा प्रदेश अध्यक्ष डा. दिलीप जायसवाल को बधाई दी है. कार्यकर्ताओं ने श्रीनिवास के मनोनयन से जिले में पार्टी की मजबूती की आशा व्यक्त की है. पुराने तथा समर्पित कार्यकर्ताओं के बीच प्रसन्नता देखी जा रही है.
No comments