History of Bhatt - Brahmbhatt brahmans : विश्व भर में फैले भट्ट - ब्रह्मभट्ट ब्राह्मणों का गौरवशाली इतिहास
विदेशी हमलावरों से जिसने कभी न मानी हार:
भारतमाता की बचायी सब दिन जिसने लाज , सनातन धर्म - संस्कृति को है उनपर गर्व :
भट्ट क्या है.....?
मेरे बहुत सारे दोस्त पूछते हैं कि भट्ट ,_ब्रह्मभट्ट क्या हैं ? मैने कहा कि....
* आज अगर विश्व मे हिन्दू जाति बची है तो उसे बचाने वाले हैं भट्ट - कुमारिल_भट्ट ।
* विश्व को 0 शून्य देने वाले हैं भट्ट - आर्यभट्ट ।
* आयुर्वेद के बारे में, ऋतुचर्या के बारे में दुनिया को बताने वाले है भट्ट - वाग्भट्ट ।
* शल्य क्रिया, शल्य_चिकित्सा, आयुर्वेद के बारे में दुनिया को बताने वाले थे भट्ट - महर्षि चरक ।
* गुरुत्वाकर्षण के बारे में न्यूटन ने खोज की लेकिन उससे पहले भी गुरुत्वाकर्षण के बारे में दुनिया को बताने वाले थे भट्ट - भास्कराचार्य_भट्ट ।
* वेद_मीमांसा (वेद मीमांसा मतलब जो चारो वेदों का अध्ययन कर उनके सही और गलत का अध्ययन कर उन्हें उनका अर्थ वैज्ञानिक तरीके से बताते, हिन्दू धर्म वेदों पर ही आधारित है) के 22 आचार्यो में से 14 आचार्य देने वाले थे भट्ट - कुमारिल भट्ट, मंडन मिश्र (असली नाम विश्वेश्वर भट्ट), भवदेव भट्ट, नंदीश्वर भट्ट, माधवाचार्य भट्ट, भट्ट सोमेश्वर, आप देव भट्ट, अप्पय दीक्षित भट्ट, सोमनाथ भट्ट, शंकर भट्ट, गंगा भट्ट, खंडदेव भट्ट, शंभु भट्ट और वासुदेव दीक्षित भट्ट।
* तुलसीदास जी से भी लगभग 2200 साल पहले रामायण (उत्तर रामयण) की रचना करने वाले थे भट्ट - भवभूति_भट्ट ने 700 ई. पूर्व उत्तररामयण की रचना की है।
* तुलसीदास जी को तुलसीदास बनाने वाले थे भट्ट - नरहरिदास_भट्ट तुलसीदास जी के गुरु थे ।
* दुनिया को संस्कृत की प्रथम गद्य रचना देने वाले थे भट्ट - बाणभट्ट ।
* दुनिया को पुष्टिमार्ग देने वाले, पुष्टिमार्ग शाखा के संस्थापक थे भट्ट - वल्लभाचार्य जी, स्वामी वल्लभाचार्य जी के पिताजी का नाम लक्ष्मण_भट्ट था ।
* अद्वैतवाद के प्रणेता भट्ट थे - स्वामी मध्वाचार्य इनके पिताजी का नाम श्री नारायण_भट्ट था, कहते है कि माधवाचार्य जी वायु देवता के तीसरे अवतार थे (हनुमान जी, भीम जी अन्य दो अवतार है) ।
बाजीराव पेशवा
* विशिष्टद्वैत सम्प्रदाय और रामानंद सम्प्रदाय के प्रवर्तक भट्ट थे - स्वामी रामानुजाचार्य, इनके पिताजी का नाम केशव_भट्ट था, इनके शिष्यों में स्वामी रामानंद_कबीर_सूरदास जैसे विद्वानों के ये गुरु थे ।
* विश्व को योग_प्राणायाम के बारे में बताने वाले भट्ट थे - महर्षि पतंजलि भट्ट कुल गौरव थे ।
* आज जो हम अंकगणित, बीजगणित पढ़ रहे है उसे देने वाले थे भट्ट - भास्कराचार्य_भट्ट_द्वितीय ।
* युद्ध मे अगर उतर जाए और कभी हार न माने, जो अजेय रहे वो हैं भट्ट - पेशवा बजीराव (बल्लाल_भट्ट) 41 युद्ध मे अजेय रहे ।
* जिसने 300 सालो तक अरबो के आक्रमण से भारत को बचाया वो थे भट्ट - नागभट्ट_प्रथम (गुर्जर प्रतिहार राजवंश के संस्थापक)।
* बीरबल_रानी_लक्ष्मीबाई_तात्या_टोपे जैसे वीर इस देश को देने वाले है भट्ट ।
*विश्व को हिंदी की पहली काव्य_रचना देने वाले थे भट्ट - चंद्रवरदाई_
* जब सभी मराठा वीर शिवाजी के राज्याभिषेक के खिलाफ थे तब उन्हे क्षत्रिय घोषित करके उनका राज्याभिषेक करवाने वाले थे भट्ट - पं गागाभट्ट ।
* अर्थशास्त्र के बारे में बताने वाले थे भट्ट - आचार्य चाणक्य (कौटिल्य भट्ट) ।
* जिसके छूने मात्र से पीलिया रोग के कीटाणु कमजोर हो जाये वो है भट्ट ।
* विश्व की अद्वित्य रचना आल्हा के रचयिता थे भट्ट - पं जगनिक_भट्ट ।
* गायत्री माता का दुनिया मे प्रचार करने, गायत्री माता के नाम पर गायत्री विद्यापीठ बनवाने वाले भट्ट थे - आचार्य श्री राम शर्मा जी भट्ट कुलगौरव थे ।
भारत के फिल्म जगत के पुरोधा, पृथ्वी राज कपूर के गुरू और छुआछूत के पक्षधर मिश्रा बंधुओं को शास्त्रार्थ में परास्त करने वाले भट्ट थे नारायण प्रसाद बेताब जी
* भारत के स्वाधीनता आंदोलन में चंपारण सत्याग्रह के पुरोधा तथा महात्मा गांधी को मोहन से महात्मा बनाने वाले भट्ट ही थे - पं. राजकुमार शुक्ल ।
* भारत के राष्ट्रीय गीत के रचयिता थे भट्ट - रविन्द्र नाथ टैगोर जी के पूर्वज नारायण_भट्ट थे ।
* दुनिया को जिसने स्वरसम्राज्ञी लता_मंगेशकर दिया वो भट्ट थे - लता मंगेशकर के पिताजी का नाम दीनानाथ मंगेशकर और दादा जी का नाम गणेश_भट्ट था ।
* ब्रह्म समाज के संस्थापक भट्ट थे (जिसने भारत मे सती प्रथा को बंद करवाया) - द्वारिका नाथ ठाकुर इनके पूर्वज का नाम नारायण भट्ट था ।
* नेपाल के पशुपतिनाथ और इंदौर के प्रसिद्ध श्री गणेश खजराना मंदिर में पूजा करने का अधिकार सिर्फ भट्ट_ब्राह्मणों को है ।
* तिरुपति बालाजी में मुख्य पुजारी भट्ट ब्राह्मण ही है, तिरुपति मन्दिर के मुख्य पुजारी प्रसिद्ध आचार्य रामानुजाचार्य जी के ही वंशज हैं, रामानुजाचार्य जी के पिताजी का नाम केशव भट्ट था ।
* विजयनगर साम्राज्य के प्रसिद्ध विद्वान पंडित_तेनालीराम रामकृष्ण भट्ट कुलगौरव थे ।
* अंतरिक्ष मे जिनके नाम के उपग्रह उड़ते हो वो है भट्ट - आर्यभट्ट, भास्कर ये दो उपग्रह अंतरिक्ष मे उड़ते है (ऐसा सम्मान शायद किसी और को नही मिला है)।
जो शास्त्र में पारंगत हो वो ब्राह्मण है, और जो शास्त्र औऱ शस्त्र दोनों में पारंगत हो , वो भट्ट , ब्रह्मभट्ट है ।
( संकलनकर्ता - पं. महेश प्रसाद शर्मा , राष्ट्रीय अध्यक्ष , अ. भा. श्री भट्ट ब्राह्मण महासभा (पंजी.) -- पं.चंद्रमौलि शर्मा (राष्ट्रीय सचिव सह झारखंड प्रदेश प्रभारी , अ.भा.श्री भट्ट ब्राह्मण महासभा).
No comments