Header Ads

Breaking News

Bihar Legislative Council Election : बिहार विधान परिषद के 02 स्नातक एवं 02 शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों से द्विवार्षिक चुनाव तथा बिहार विधान परिषद के लिए सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से उप चुनाव

 बिहार विधान परिषद के 02 स्नातक एवं 02 शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के 04 सदस्यों का कार्यकाल दिनांक 08 मई, 2023 को वर्तमान सदस्यों की सेवानिवृत्ति के कारण समाप्त हो रहा है, जिनका विवरण निम्नानुसार है:-


2. बिहार विधान परिषद में एक आकस्मिक रिक्ति भी हुई है, जिसका विवरण नीचे दिया गया है:-


3. आयोग ने बिहार विधान परिषद् के 02 स्नातक एवं 02 शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों से द्विवार्षिक चुनाव तथा बिहार विधान परिषद् के लिए सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से उपचुनाव को निम्नलिखित कार्यक्रम के अनुसार कराने का निर्णय लिया है:


5. संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में इन चुनावों से संबंधित आदर्श आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू होगी। कृपया आयोग की वेबसाइट पर अधोलिखित लिंक के तहत विवरण देखें: 

https://eci.gov.in/files/file/4070-biennial-bye-elections-to-the-legislative-councils-from-council-constituencies-by-graduates%E2%80%99-and-teachers%E2%80%99-and-local-authorities%E2%80%99-constituencies-%E2%80%93-mcc-instructions-%E2%80%93-regarding/ 

6. बिहार के मुख्य सचिव को राज्य के एक वरिष्ठ अधिकारी की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया जा रहा है, ताकि चुनाव कराने की व्यवस्था करते समय कोविड-19 रोकथाम उपायों के बारे में मौजूदा निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जा सके।



No comments