Header Ads

Breaking News

Warisaliganj में मोहर्रम को लेकर DM तथा SP के नेतृत्व में शांति समिति की बैठक आयोजित, दिए कई निर्देश

 

Nawada जिले के वारिसलीगंज थाना परिसर में बुधवार को मुहर्रम त्योहार के दौरान शांति व्यवस्था कायम रखने को लेकर डीएम आशुतोष कुमार वर्मा तथा एसपी अम्बरीष राहुल की संयुक्त अध्यक्षता में पुलिस, प्रशासन, बुद्धिजीवियों, जनप्रतिनिधियों तथा आमलोगों के बीच वारिसलीगंज एवं काशीचक प्रखंड के तजियादारों के साथ शांति समिति की बैैैठक आयोजित की गई. 

बैठक के माध्यम से डीएम तथा एसपी ने क्षेत्र के लोगों को खासकर जनप्रतिनिधियों से त्योहार को शांतिपूर्ण वातावरण में मनाने में सहयोग की अपील की. मौके पर एसडीएम, एसडीपीओ तथा स्थानीय पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों के अलावा बड़ी संख्या में क्षेत्र के दोनो समुदाय के लोगों ने भाग लिया. 

कार्यक्रम का संचालन एसडीएम अखिलेश कुमार ने किया. इस क्रम में डीएम ने दोनों प्रखंडों के लाइसेंसी तजियादारो से त्योहार के दौरान विधि व्यवस्था से जुड़े विभिन्न प्रकार की समस्याओं को सुनकर निराकरण का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया. 

बैठक को संबोधित करते हुए डीएम श्री वर्मा ने कहा कि कोई भी त्योहार शांति एवं सौहार्दयपूर्ण मनाने के लिए हिन्दू मुस्लिम एकता का मिशाल पेश करने वाला इस दोनों प्रखंड के बुद्धिजीवियों एवं जनप्रतिनिधियों को प्रशासन को सहयोग करने की जरूरत है, ताकि आपके इलाके की स्वच्छ छवि से पर्व गुलज़ार हो जाय. इस क्रम में सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन से लोगों को अवगत कराया गया. 

एसपी ने उपस्थित लोगों से कहा कि प्रखंड क्षेत्र मे त्योहार के दौरान जुलूस निकालने और अखाडों में किसी भी प्रकार के अस्त्र-शस्त्र के प्रदर्शन पर रोक रहेगा. त्योहार के दौरान असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी, कोई गांव एवं मुहल्ले में शांति भंग करने का प्रयास करता है तो इसकी सूचना पुलिस को तुरंत दें. इसके लिए पुलिस प्रशासन के विभिन्न सोशल साइटों की जानकारी लोगो को दी गई.

 मौके पर एसडीपीओ पकरीबरावां महेश चौधरी, नवादा डीटीओ,बीडीओ, सीओ प्रेम कुमार तथा थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे. बैठक में शिक्षाविद डॉ गोविंद जी तिवारी, विधायक प्रतिनिधि शैलेंद्र सिंह, मुखिया राजकुमार सिंह, अरुनंजय मेहता आदि सहित सैकड़ो उपस्थित लोगों ने प्रशासन को सहयोग का भरोसा दिलाया.

वीडियो देखें :



No comments