Header Ads

Breaking News

Warisaliganj के सांबे ग्राम ने भाजपा के अटल बिहारी वाजपेई शक्ति केंद्र की बैठक आयोजित

 

Nawada जिले के वारिसलीगंज नगर परिषद अंतर्गत साम्बे ग्राम में बुधवार को भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल कमिटी के अटल बिहारी वाजपेई शक्ति केंद्र की बैठक आयोजित की गई.

बैठक की अध्यक्षता शक्ति केंद्र प्रमुख सह नगर उपाध्यक्ष शंभू कुमार मुन्ना ने की. उन्होंने पार्टी की मजबूती पर बल दिया. मौके पर भाजपा के जिला महामंत्री शैलेंद्र शर्मा ने पार्टी के कार्यक्रमों की विस्तारपूर्वक चर्चा की.


भाजपा नगर अध्यक्ष सुमन कुमार ने पार्टी कार्यकर्ताओं की सभी कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी की सराहना की. नगर प्रभारी रंजन कुमार ने कार्यक्रमों की सफलता के टिप्स दिए.

विधानसभा विस्तारक कुंदन कुमार ने आगामी लोकसभा तथा विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए निरंतर प्रयास पर बल दिया. 

महामंत्री संजीव कुमार दीपू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में समर्थ भारत की परिकल्पना को साकार करनें के लिए आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में उन्हें फिर से PM पद पर आसीन होने का पूरा विश्वास प्रकट किया. 

वरीय कार्यकर्ता अशोक सिंह, निरंजन कुमार, रामाश्रय सिंह, रंजन कुमार, कुसुम कुमार, अक्ल ठाकुर आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए. 


No comments