Header Ads

Breaking News

R.S.S के स्वयंसेवकों ने धूमधाम से मनाया श्रीगुरुदक्षिणा उत्सव, भारतमाता को पुनः विश्वगुरु बनाने का लिया संकल्प


Nawada नवादा जिलांतर्गत वारिसलीगंज नगर परिषद के नवाजगढ़ गांव स्थित देवीस्थान के पास मंगलवार की सुबह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों ने श्रीगुरुदक्षिणा उत्सव धूमधाम से मनाया. 

इस अवसर पर संघ के जिला धर्मजागरण संयोजक अधिवक्ता चंद्रमौली शर्मा ने मुख्य शिक्षक की भूमिका निभाते हुए समवेत स्वर में " बिखरी ताकत जुटा देश की, फिर संवार दे छटा देश की " सामूहिक गीत गाकर स्वयंसेवकों में नई ऊर्जा का संचार किया. 

संघ के जिला समरसता प्रमुख शिक्षक विजय कुमार राय ने स्वयंसेवकों को गुरु, दक्षिणा तथा स्वयंसेवकों के दायित्व के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की. उन्होंने भारतमाता को पुनः विश्वगुरु के सिंहासन पर बैठाने के लिए तन मन धन से तीव्र गति से कार्य करने का स्वयंसेवकों का आह्वान किया.

स्वयंसेवकों ने श्रीगुरु के प्रतीक स्वरूप भगवा ध्वज का पूजन अर्चन कर वहां नकद राशि तथा पुष्प अर्पण किया. तत्पश्चात " नमस्ते सदा वत्सले मातृभूमे, त्वया हिंदूभूमे सुखऊँ वर्द्धितोहम " प्रार्थना को सामूहिक रूप से गाकर कार्यक्रम का समापन किया गया. 

मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता अनिल कुमार, शेष कुमार, श्रीकांत बमबम, चंदन कुमार, सोनू कुमार, गुड्डू कुमार, युगल किशोर सिंह, मनोज सिंह, संजीव कुमार, संतोष कुमार आदि उपस्थित थे. इससे पूर्व वारिसलीगंज नगर, नारोमुरार, अपसढ़, दौलतपुर, पचवारा, अब्दालपुर आदि दर्जनों गांवों में श्रीगुरुदक्षिणा उत्सव श्रद्धापूर्वक मनाया गया. जबकि कुछ स्थानों पर उत्सव मनाने की तैयारी है. 



No comments