Header Ads

Breaking News

लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 148 वीं जयंती पर वारिसलीगंज में आयोजित साइकिल दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम नवादा के मुलायम यादव को मिली चमचमाती साइकिल, सभी दस विजेताओं को पुरस्कार, मेडल तथा प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित


स्वाधीनता आंदोलन के अग्रदूत लौहपुरुष भारतरत्न सरदार बल्लभ भाई पटेल की 148 वीं जयंती के अवसर पर मंगलवार को Nawada जिले के Warisaliganj नगर परिषद मुख्यालय स्थित जिला परिषद डाकबंगला में समारोह पूर्वक साइकिल दौड़ प्रतियोगिता आयोजित कर राष्ट्रीय एकता एवम अखंडता को अक्षुण्ण रखने संदेश दिया गया.


राष्ट्रीय एकता दिवस पर Ashoka Valley School, Warisaliganj तथा Magadh Cab के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य चंदन कुमार तथा उनके भाई CRPF के Inspector विपुल कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. 


सर्वप्रथम स्वतंत्र भारत के प्रथम गृहमंत्री सरदार पटेल के चित्र पर मंचासीन अतिथियों द्वारा माल्यार्पण तथा पुष्पार्चन कर उन्हें श्रद्धापूर्वक याद किया गया. तत्पश्चात नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी उपेंद्र कुमार सिन्हा, शिक्षाविद डा. गोविंद जी तिवारी, JPS ITI  निदेशक सह अपसढ़ पंचायत मुखिया राजकुमार सिंह, विधायक प्रतिनिधि शैलेंद्र कुमार, प्रखंड साक्षरता सचिव अधिवक्ता सह पत्रकार चंद्रमौलि शर्मा तथा दैनिक जागरण के वरीय पत्रकार अशोक कुमार ने सरदार पटेल के व्यक्तित्व एवं कृतित्व की चर्चा करते हुए उनके जीवन से प्रेरणा लेने की सलाह दी.


साइकिल दौड़ प्रतियोगिता में शामिल संकड़ों प्रतिभागियों तथा अतिथियों की उपस्थिति में अंचल अधिकारी प्रेम कुमार ने हरी झंडी दिखाकर प्रतिभागियों को रवाना किया. 

प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागी सुबह 7 बजे स्थानीय जिला परिषद डाक बंगला से वारिसलीगंज - नवादा मुख्य मार्ग के मई मोड़ तक के लिए रवाना हुए जहां से फिर वापस जिप डाकबंगला आए. कुल 8 KM की इस दौड़ की सफलता में स्थानीय प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन ने सक्रिय भूमिका निभाई. 


साइकिल दौड़ प्रतियोगिता में भाग ले रहे एक प्रतिभागी की रास्ते में खो गई मोबाइल को पाकर वापस लौटाने वाले  प्रतिभागी पैंगरी पंचायत के गोडापर ग्राम निवासी सौरभ कुमार को सबसे पहले मंच पर बुलाकर ईमानदारी की लिए उन्हें पांच सौ रुपए नकद, मेडल तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया.


प्रतियोगिता में प्रथम स्थान लाने वाले नवादा के युवक मुलायम यादव को चमचमाती Cycle, मेडल तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया. जबकि दूसरे स्थान प्राप्त करने वाले मकनपुर पंचायत के भुआलचक ग्रामीण रौशन कुमार को Smart watch, मेडल तथा प्रशस्ति पत्र दिया गया. वहीं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विक्की यादव को Air bag, मेडल तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.


प्रतियोगिता में चौथे स्थान पर गोल्डन कुमार, पांचवे पर सत्यम कुमार, छठे पर मनसुख कुमार, सांतवे पर विकास कुमार, आठवें पर सुजीत कुमार, नौंवे पर रुद्र कुमार तथा दसवें स्थान पर रहने वाले कन्हैया कुमार को अतिथियों के हाथों मेडल तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. 


प्रतिभागियों की सुविधा के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की ओर से मेडिकल टीम तथा एंबुलेंस की व्यवस्था की गई थी. जबकि कार्यक्रम के आयोजक की तरफ से जगह - जगह मिनरल वाटर तथा शीतल पेय की व्यवस्था की गई थी. कार्यक्रम को लेकर लोगों  में उत्साह चरम पर था.  अलसुबह 5 बजे से ही डाक बंगला मैदान में साइकिल के साथ प्रतिभागी जुटना शुरू कर दिए थे. लोगों के बीच कार्यक्रम कौतूहल तथा चर्चा का विषय बना रहा. 


मौके पर नगर परिषद सभापति प्रतिनिधि डब्लू प्रसाद गुप्ता, नगर परिषद उप सभापति अरुण कुमार, SI अशोक पासवान, दैनिक भास्कर के पत्रकार सुजीत कुमार, सानू सिंह,  संतोष कुमार, अमित कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता हीरा रविदास, सूबेलाल चौधरी, शिक्षक सुरेंद्र कुमार, संजय कुमार, कन्हैया कुमार, धनंजय कुमार आदि की सक्रियता ने कार्यक्रम को पूर्णता प्रदान करने में अहम भूमिका निभाई. कार्यक्रम  का संचालन अधिवक्ता सह पत्रकार चंद्रमौलि शर्मा तथा पत्रकार अशोक कुमार ने संयुक्त रूप से किया 

वीडियो देखें :



No comments