Header Ads

Breaking News

वाहन की तेज रफ्तार ने बुझा दिया बब्लू के घर का चिराग, बाली मड़ही पूजा में छायी वीरानगी


Nawada जिले के वारिसलीगंज-बरबीघा-सरमेरा SH 83 पर स्थानीय थाना क्षेत्र के चिरैंयां-बल्लोपुर गांव के बीच सोमवार को नील कमल धर्मकांटा के पास तेज रफ्तार पिकअप वाहन एवं ऑटो के बीच आमने - सामने जोरदार टक्कर हो गई. फलतः ऑटो पर सवार शाहपुर ओपी क्षेत्र के बाली ग्रामीण मनोज सिंह उर्फ बब्लू सिंह के एक मात्र पुत्र 22 वर्षीय कन्हैया कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. ऑटो चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी चालक को स्थानीय PHC में प्राथमिक उपचार बाद विम्स पावापुरी रेफर कर दिया गया.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वारिसलीगंज बाजार से यात्री लेकर एक ऑटो शाहपुर मोड़ की तरफ जा रही थी. इसी बीच चिरैंयां-बल्लोपूर गांव स्थित नील कमल धर्मकांटा के समीप बरबीघा की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार Pick up ने ऑटो को सामने से टक्कर मार दिया, जिससे ऑटो पर सवार शाहपुर ओपी के बाली ग्रामीण मनोज उर्फ बब्लू सिंह का 22 वर्षीय पुत्र कन्हैया कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं ऑटो चालक नालंदा जिले के बिन्द थाना क्षेत्र के जखौर गांव निवासी महेन्द्र केवट का पुत्र संजीव कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया.


स्थानीय लोगों द्वारा जख्मी को इलाज़ के लिए वारिसलीगंज पीएचसी लाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार बाद विम्स पावापुरी रेफर कर दिया. घटना की सूचना बाद मृतक के स्वजन समेत स्थानीय लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई. जिस कारण करीब एक घंटा तक उक्त पथ पर आवागमन अबरुद्ध रहा. इस बीच सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया.

घटना स्थल पर पहुंचे पीड़ित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. घटना बाद पिकअप वाहन को चालक मौके से भगा ले जाने लगा. परंतु घटना से मानसिक संतुलन बिगड़ जाने के कारण लगभग दो किलोमीटर दूर नागपुर गांव के पास सड़क किनारे पिकअप को खड़ी कर चालक फरार हो गया. वारिसलीगंज पुलिस ने पीड़ित परिजनों को समझा बुझाकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर भेज दिया. वहीं दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त कर थाना लाया. 

बता दें कि मृतक कन्हैया कुमार, बब्लू सिंह का एक मात्र पुत्र था जबकि मृतक को दो बहनें थी. पुत्र की मौत बाद मृतक के माता, पिता, बहनों तथा अन्य परिजनों के दहाड़ मार कर रोने से पूरा गांव का माहौल गमगीन हो गया.

नहीं थम रहा तेज रफ्तार का कहर:-

वारिसलीगंज नगर सहित जिले में तेज रफ्तार का कहर लोगों को असमय मौत की नींद सुला रहा है या फिर अपंग बनाकर जीवन जीने को विवश कर रहा है जिसे रोक पाने में पुलिस तथा परिवहन प्रशासन पुरी तरह विफल साबित हो रही है. वहीं अधिकारियों के साथ जब भी क्षेत्रवासियों की बैठक होती है तब उसमें तेज रफ्तार वाहनों पर लगाम लगाने की मांग आमलोगों द्वारा की जाती रही है, बावजूद रफ्तार पर लगाम नहीं लग रही है.

बता दें कि ट्रैक्टर सहित अन्य छोटे वाहन जिसमें कुकुरमुत्ते की तरह उग आए निजी स्कूल वाहन भी शामिल है, उसको नाबालिग या बिना लाइसेंस के चालक बेरोक टोक चला रहे हैं , साथ ही इन चालकों के द्वारा तेज आवाज में लाउडस्पीकर तथा कान में हेडफोन लगाकर वाहन चलाया जाता है, जो दुर्घटना का कारण बनती है. 

बाली मढ़ी पूजा में छाई वीरानगी : 

मौत के बाद बाली ग्राम में चल रहे दो दिवसीय मड़ही पूजा का माहौल गमगीन हो गया. पूजा में आये श्रद्धालुओं ने मृतक की आत्मा की शांति के लिए वारिस पाक से प्रार्थना   की तथा आयोजित होने सांस्कृतिक समारोह को व्यवस्थापकों ने स्थगित कर दिया.

No comments