Header Ads

Breaking News

महागठबंधन के आह्वान पर वारिसलीगंज में चक्का जाम सफल

 


Bihar News : Nawada : भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची  सत्यापन अभियान के विरोध में महागठबंधन के आह्वान पर बुधवार की दोपहर तक वारिसलीगंज बाजार में चक्का जाम सफल रहा.


राजद, कांग्रेस, सीपीआई, माले तथा वीआईपी कार्यकर्ताओं ने सुबह से ही पार्टियों के झंडे के साथ ट्रैक्टर के माध्यम से थाना चौक जाम कर दिया. फलस्वरूप, वाहनों का आवागमन बाधित रहा. बाजार में सरकारी तथा निजी प्रतिष्ठान खुले रहे. आवश्यक सामानों सहित अधिकांश दुकानें खुली रही. महागठबंधन के नेताओं ने भारत बंद को लेकर कहीं कोई जोर जबरदस्ती नहीं की.


महागठबंधन के नेताओं ने कहा कि गरीब, पिछड़े व दलित मतदाताओं से NDA सरकार के इशारे पर चुनाव आयोग द्वारा तरह तरह का कागजात मांगा जा रहा है ताकि नहीं देने पर इन्हें मतदाता सूची से हटाकर मतदान से वंचित किया जा सके. नेताओं ने चुनाव आयोग को इस निर्णय पर फिर से विचार करने अन्यथा चरणबद्ध आंदोलन की चेतावनी दी.


इस अवसर पर राजद नेता मुनेश्वर कुशवाहा, उमेश यादव, मिश्री यादव, सहदेव यादव, सुरेंद्र प्रसाद यादव, भुना देवी, उमा देवी, सुमा देवी, कमला देवी, बालेश्वर चौधरी, बृजनंदन यादव, कोंकण मांझी, शिवशंकर चंद्रवंशी, कांग्रेस नेता उमाकांत सिंह, अक्षय कुमार उर्फ गोरेलाल सिंह, द्रोण प्रसाद, पवन कुमार, गणेश सिंह आदि का सक्रिय सहयोग रहा.

Video देखें :




 

            - चंद्रमौलि शर्मा / संतोष कुमार 'संटू'


No comments