बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन की प्रखंड कमिटी गठित, मधु कुमारी अध्यक्ष तथा मंजू कुमारी बनी सचिव
Bihar News : Nawada : नवादा जिले के वारिसलीगंज बाईपास रोड स्थित बाबा मैरेज हॉल में रविवार को बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन के महासचिव कुमार बिंदेश्वर सिंह तथा उपाध्यक्ष पूनम श्रीवास्तव की अध्यक्षता में वारिसलीगंज प्रखंड कमिटी का गठन किया गया.
इसके तहत सर्वसम्मति से मधु कुमारी को अध्यक्ष, मंजू कुमारी की सचिव, जूली कुमारी को उपाध्यक्ष तथा श्रवण कुमार उर्फ चुन्नू को कोषाध्यक्ष की जिम्मेवारी दी गई.
बिहार राज्य सचिव के आह्वान पर 9 जुलाई से होनेवाली राष्ट्रव्यापी हड़ताल में शामिल होने तथा पटना चलकर सरकार की जनविरोधी नीतियों के विरोध में एकदिवसीय आंदोलन करने का निर्णय लिया गया.
मौके पर मधु कुमारी, वन्दना कुमारी, प्रतिमा वर्मा, राजकिशोरी देवी, मीना कुमारी, पूनम कुमारी, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, श्रवण कुमार चुन्नू समेत काफी संख्या में आंगनबाड़ी कर्मी एवं सहयोगी उपस्थित थे.
No comments