SAVE BALL वाल प्रतियोगिता में बच्चों ने दिया साहस व प्रतिभा का परिचय
Bihar News : Nawada : नवादा जिले के वारिसलीगंज बाजार स्थित संत जॉन्स पब्लिक स्कूल में गुरुवार को Save Ball नामक वाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
इस वाल प्रतियोगिता में नर्सरी से Std. 1 के विद्यार्थियों ने भाग लिया. बच्चों ने इस दरम्यान साहस एवं प्रतिभा का परिचय दिया. मनसुख, कल्पना, अनुष्का, पायल, यशराज, विकास, सलोनी, अमन आदि ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया.
विद्यालय प्रबंधक विपिन कुमार तथा प्राचार्य संतोष कुमार ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
No comments