Header Ads

Breaking News

पुलिस ने किया 6 Cyber अपराधी गिरफ्तार, 8 Android Mobile, 4 Key पैड तथा 37 पेज कस्टमर डाटा शीट बरामद


Bihar Crime News : Nawada : नवादा SP अभिनव धीमान के निर्देश पर पकरीबरावां DSP महेश कुमार चौधरी के नेतृत्व में गठित वारिसलीगंज थानाध्यक्ष Inspector रूपेश कुमार सिन्हा तथा पुलिस बल की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के कुटरी ग्राम के पश्चिम खार आम बगीचा के पास बुधवार को छापामारी कर 6 Cyber अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया.

वारिसलीगंज थाना में गुरुवार को आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में DSP महेश कुमार चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों से 8 Android Mobile, 4 Key Pad एवं 37 पन्ना का Custmer Data Sheet बरामद किया गया है. अपराधियों से पूछताछ करने पर पता चला कि ये लोग Bajaj Finance एवं अन्य कम्पनियों के नाम पर Loan  देने के नाम पर ग्राहकों को प्राप्त कस्टमर डाटा से ठगी का कारोबार करते हैं.

कस्टमर डाटा शीट में ग्राहक का मोबाइल नंबर, नाम, पता आदि के बारे जानकारी अंकित रहता है. इन मोबाईल नंबर पर ये लोग संपर्क कर लोन देने के नाम पर ठगी का काम करते हैं. घटनास्थल के पास से बरामद मोबाईल में 3 मोबाईल नम्बर फर्जी पाये गये है. फर्जी मोबाईल नम्बर में दो नम्बरों का साईबर से संबंधित ठगी शिकायत Cyber Police Portal पर भी दर्ज पाया गया है. मौके पर से भागे अन्य अभियुक्तो की गिरफ्तारी को ले लगातार छापामारी की जा रही है.

गिरफ्तार व्यक्तियों का नाम-पता निम्न प्रकार है :-

1. युवराज कुमार पाण्डेय, उम्र-22 वर्ष, पे० गोपाल कुमार पाण्डेय, सा०-ससंबा थाना-सकुराबाद जिला-जहानाबाद वर्तमान सा०-गोड़ापर, थाना-वारिसलीगंज, जिला-नवादा.

2. संतोष कुमार, उम्र-19 वर्ष, पे०-श्रवण कुमार, सा०- अस्थाना, धाना-शेखौपुर सराय, जिला-शेखपुरा, वर्तमान 

सा०-गोड़ापर, थाना-वारिसलीगंज, जिला-नवादा.

3. रौशन कुमार, उम्र-20 वर्ष, पे०-अशोक प्रसाद, सा०- गोड़ापर, थाना-वारिसलीगंज, जिला-नवादा.

4. छोटू कुमार, उम्र-20 वर्ष, पे० -स्व० सत्येंद्र प्रसाद, सा०-गोड़ापर, थाना-वारिसलीगंज, जिला-नवादा.

5. रौशन कुमार, उम्र-20 वर्ष, पे०-प्रमोद पंडित, सा०- गोड़ापर, थाना-वारिसलीगंज, जिला-नवादा.

6. दिवाकर कुमार, उम्र-23 वर्ष, पे०-कौशलेस प्रसाद, सा०-गोड़ापर, थाना-वारिसलीगंज, जिला-नवादा.

वीडियो देखें :


                                            - चंद्रमौलि शर्मा.

No comments