Header Ads

Breaking News

Warisaliganj में किरायादार बनकर आए अपराधियों ने मकान दिखाने गए युवक को सीने में मारी गोली, युवक की तत्काल मौत, किसी न्यायाधीश के वाहन का चालक था मृतक

 


Nawada जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत वारिसलीगंज-खरांट रोड के चंडीपुर गांव के सामने बुधवार की शाम ममता पेट्रोल पम्प के पास एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गई. 

बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. गोली मारने के बाद हमलावर खरांट की ओर भाग निकले. मृत युवक सौर पंचायत के चंडीपुर ग्रामीण राम प्रवेश सिंह का 24 वर्षीय पुत्र गौतम कुमार बताया जाता है.

घायल युवक को स्थानीय लोगों द्वारा इलाज के लिए विम्स पावापुरी ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने जांचोपरांत मृत घोषित कर दिया. बाद में ग्रामीण व परिजन शव को घटना स्थल के पास लाकर सड़क पर रखकर विरोध प्रदर्शन करने लगे. सूचना मिलते ही वारिसलीगंज थानाध्यक्ष दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. 

स्थानीय लोगों के अनुसार मृत युवक गौतम किसी न्यायाधीश का वाहन चालक था जो फिलहाल घर आया हुआ था. घटना की शाम ग्रामीण शिक्षक अरविंद सिंह ने गौतम को फोन कर अपने सड़क पर नवनिर्मित मकान को किसी व्यक्ति को किराया पर देने के लिए दिखाने भेजा था. मकान दिखाने के बाद किराए पर लेने पहुंचे तीन बाइक सवारों ने गौतम को सीने में गोलीमार दी और खरांठ के तरफ भाग निकला.  

घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है. आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा घटना स्थल के पास सड़क पर युवक के शव को रखकर वारिसलीगंज_खरांठ पथ को जाम कर दिया गया. इसके चलते आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया. युवक की मौत के बाद घर परिवार में कोहराम मचा हुआ है.परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है. पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. सौर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि समेत कई सामाजिक कार्यकर्ता प्रशासन को सहयोग करते देखे गए. 

लोग अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी, मृतक के परिजन को 25 लाख नगद मुआवजा, मृतक की विधवा को योग्यतानुसार नौकरी तथा छोटे बच्चों की पढ़ाई की व्यवस्था करने की जिला प्रशासन तथा बिहार सरकार से  मांग की है. साथ ही, क्षेत्र वासियों ने बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने तथा आम लोगों के जान माल की सुरक्षा की बिहार सरकार से गुहार लगाई है. 

                         - चंद्रमौलि शर्मा.

                             

No comments