Header Ads

Breaking News

कर्पूरी चर्चा के बहाने जनता का नब्ज टटोलने आए जद (यू) नेताओं ने 2024 के लोक सभा चुनाव में नवादा सीट पर ठोंकी दावेदारी


जननायक कर्पूरी ठाकुर गरीब घर में जन्म लेने के बावजूद निष्ठापूर्वक समाज के लिए मेहनत कर राजनीति में उच्च मुकाम हासिल किए. हम सबों को उनके बताए मार्गाें पर चलने की आवश्यकता है. उक्त बातें रविवार को वारिसलीगंज जिला परिषद डाक बंगला मैदान में कर्पूरी चर्चा में भाग लेने पहुंचे जहानाबाद के JD (U) MP  चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी ने कही. 

उन्होंने कहा कि भाजपा सिर्फ देश को हिन्दू-मुस्लिम में बांटने का काम कर रही है. विकास से उसका कोई लेना देना नहीं है. सांसद ने कहा कि आगामी लोक सभा चुनाव में भाजपा को सत्ता से उखाड़ फेंकने के लिए बिहार समेत सम्पूर्ण देश के मतदाताओ में उफान है. Bihar के हर सीट पर महागठबंधन का कब्जा होगा.

MLC गुलाम गौस ने कहा कि सिर्फ हिन्दू-मुस्लिम एवं मंदिर मस्जिद से देश का विकास नहीं होने वाला है. मोदी देश की जनता को बरगला कर सिर्फ वोट लेने का काम करता है. इस बार देश की जनता पूरी तरह से भाजपा को सत्ता से बेदखल करने का मन बना चुकी है. आगामी लोक सभा चुनाव में भाजपा एक सौ सीट भी नहीं ला पाएगी.

उन्होंने कहा कि कर्पूरी ठाकुर गरीबों के हित की लड़ाई लड़कर बिहार के मुख्यमंत्री की कुर्सी तक पहुंचकर समाजिक न्याय किया था जिसकी आज भी जरूरत है. हम सभी जाति-धर्म के गरीबों को मिलकर भाजपा को सत्ता से हटाने के लिए एकजुट होना होगा ताकि संविधान के विरुद्ध कार्य करने वालों को धूल चटाया जा सके.

पूर्व विधायक प्रदीप महतो ने कहा कि आगामी लोक सभा चुनाव में Nawada  सीट से जदयू उम्मीदवार ही चुनाव जीतेगा. जरूरत है हर समुदाय के गरीब एक होकर भाजपा को सत्ता से बेदखल करने की. उन्होंने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर के नक्शे कदम पर चल कर CM Nitish Kumar ने बिहार के विकास को गति देकर बिजली, सड़क, पानी जैसे मूलभूत आवश्यकताओं को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया है. भाजपा ने जातिगत जनगणना को रोकने का प्रयास किया ताकि गरीबों को उसके हक से वंचित किया जा सके. 

कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू  प्रखंड अध्यक्ष अरविंद कुशवाहा ने किया जबकि संचालन जद यू नेता अजय कुमार राय ने किया. मौके पर पार्टी के जिला प्रवक्ता संजय यादव, जदयू नेत्री आरती सिन्हा, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमिला कुमारी प्रजापति, अतिपिछड़ा के जदयू जिलाध्यक्ष मंजू कुमारी चंद्रवंशी, महिला प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष कांति देवी, जिला उपाध्यक्ष विनय यादव, जीवनलाल चंद्रवंशी, रामधनी कुशवाहा, रामबालक चौहान, सहदेव यादव, राजेश कुमार, पप्पू चौधरी आदि कार्यकर्ता मौजूद थे.

No comments