Header Ads

Breaking News

विवेकानंद पब्लिक स्कूल, वारिसलीगंज ने मातृ दिवस पर माताओं के सम्मान में कई कार्यक्रम आयोजित कर जीता उनका दिल

Nawada (Bihar) : विवेकानंद पब्लिक स्कूल, वारिसलीगंज में माताओं के सम्मान में शनिवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे विद्यालय में अध्ययनरत छात्र एवं छात्राओं की कुल 150 माताओं ने भाग लिया.

कार्यक्रम में प्राचार्य परमानन्द जी ने आये हुए सभी माताओं का स्वागत करते हुए कहा कि दुनियां में मां का स्थान कोई नहीं ले सकता है. हम सभी उनका कर्जदार हैं और सदा रहेंगे. कार्यक्रम के दौरान आये हुए सभी माताओं के बीच विभिन्न प्रकार की गतिविधियाँ कराई गई जिसमे बलून सुरक्षा, चेयर रेस, इन-आउट प्रतियोगिता इत्यादि शामिल थे. 

इन गतिविधिओं में भाग लेकर सभी माताओं ने खूब आनंद लिया एवं विद्यालय के इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों के मन में अपनी माता-पिता के प्रति प्रेम एवं आदर को दर्शाता है.

गतिविधिओं के पश्चात् परिणाम की घोषणा की गई जिसमें माताएं प्रियंका कुमारी, संगीता कुमारी, प्रिया कुमारी एवं अन्य को पुरस्कार से सम्मानित किया गया. विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक नितेश कपूर ने माताओं के सम्मान में स्वरचित कई कवितायेँ सुनाकर दर्शकों की तालियाँ बटोरी.

मंच का संचालन विद्यालय के शिक्षक चुन्नू कुमार ने किया. उन्होंने शेरों-शायरी से दर्शकों का खूब मन बहलाया. वहीँ विद्यालय के अकादमी प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि पढाई के साथ-साथ ऐसे आयोजन से विद्यालय के बच्चों को अपने माता-पिता के प्रति अपनी दायित्यों को बताने का भी कार्य किया गया.

दिव्या कुमारी, आकांक्षा कुमारी, रूही कुमारी, साक्षी कुमारी, स्मृति कुमारी, आराध्या कुमारी, अनन्या कुमारी, निधि वर्मा एवं ग्रुप, समृधि कुमारी ने अपने नृत्य एवं संगीत की कलाओं से समां बांध दिया.

कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के सह-शैक्षणिक शिक्षक सीताराम कुमार एवं शिक्षक हरेराम, प्रिंस कुमार, परमानन्द सिंह, सनी कुमार, उत्तम कुमार, नीलू कुमारी, पार्वती कुमारी, कुंदन कुमार, स्नेहा कुमारी, सुनीता कुमारी, बबिता कुमारी, ख़ुशी कुमारी, धनञ्जय कुमार, संदीप कुमार तथा सिद्दू कुमार का महत्वपूर्ण योगदान रहा.



 

                                                  - चंद्रमौलि शर्मा.

No comments