अनोखी पहल : विवेकानंद पब्लिक स्कूल में CBSE ने शिक्षकों को दिया तनाव प्रबंधन का प्रशिक्षण
Nawada News : जिले के वारिसलीगंज मेन रोड स्थित विवेकानंद पब्लिक स्कूल में रविवार को CBSE द्वारा “तनाव प्रबंधन” प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस आयोजन में विभिन्न विद्यालयों से आये कुल 60 शिक्षकों ने भाग लिया.सीबीएसई द्वारा चयनित प्रशिक्षक साबिर हुसैन एवं मणिकांत मिश्रा ने तनाव प्रबंधन विषय पर शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया.
इस आयोजन में विवेकानंद पब्लिक स्कूल वारसलीगंज, संत जॉन्स पब्लिक स्कूल वारिसलीगंज एवं डेफोडिल पब्लिक स्कूल बिहार शरीफ ने भाग लिया. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई जिसमें विभिन्न विद्यालयों से आए हुए प्राचार्य एवं शिक्षकों ने भाग लिया.
कार्यक्रम के आयोजक विवेकानंद पब्लिक स्कूल के निदेशक परमानंद ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि आए दिन तनाव हमारे जीवन का हिस्सा बन चुका है जिसके लिए इस तरह के प्रशिक्षण अनिवार्य हैं. इस प्रशिक्षण में विद्यार्थियों में भी तनाव को कम करने की कई नुस्खे बताए जायेंगे जो काफी भी लाभप्रद होंगे.
प्रशिक्षण के दौरान शिक्षकों ने तरह-तरह की गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों में तनाव कम करने की कलाओं को सीखा. आये दिन सीबीएसई के द्वारा विभिन्न विषयों पर शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके.
बता दें कि नई शिक्षा नीति के अनुसार CBSE से मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्राचार्यों एवं शिक्षकों को हर सत्र में 50 घंटे का प्रशिक्षण अनिवार्य हैं. कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक सीताराम कुमार, राजेश कुमार, हरेराम, विनोद कुमार विनीत, संदीप कुमार, पंकज कुमार, प्रिंस कुमार, उत्तम कुमार आदि ने प्रमुख भूमिका निभाई.
No comments