बिहार के राज्यपाल का गया अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा पर नवादा विधि महाविद्यालय के प्राचार्य ने किया भव्य स्वागत
Nawada Vidhi Mahavidyalay के प्राचार्य तथा Magadh University, Bodhgaya के Law Faculty Dean डा. डी.एन.मिश्रा ने Gaya International Airport पर शनिवार को Bihar के महामहिम राज्यपाल डा.आरिफ मोहम्मद खान को फूलों का गुलदस्ता भेंट कर भव्य स्वागत किया.
इस अवसर पर डॉ. मिश्रा ने महामहिम के व्यक्तित्व एवं कृतित्व की सराहना करते हुए कहा कि उनका गया आगमन हमारे लिए अत्यंत गौरव का विषय है. उन्होंने अपने विचारों एवं कार्यों के माध्यम से देशभर में सामाजिक समरसता, संविधान के मूल्यों और शिक्षा के उत्थान के लिए जो कार्य किए हैं, वह हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत हैं.
डॉ. मिश्रा ने महामहिम को Law Education के क्षेत्र में मगध विश्वविद्यालय, बोधगया द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी और विश्वास व्यक्त किया कि उनके मार्गदर्शन से बिहार में उच्च शिक्षा और विधि अध्ययन को नई दिशा मिलेगी.
- चंद्रमौलि शर्मा.
-
No comments