विवेकानंद पब्लिक स्कूल में “मेरी आवाज सुनो” गायन प्रतियोगिता आयोजित
Nawada जिले के विवेकानंद पब्लिक स्कूल, वारिसलीगंज में शनिवार को “गायन प्रतियोगिता” का आयोजन किया गया जिसमे वर्ग प्रथम से बारहवीं तक के कुल 150 विद्यार्थियों ने भाग लिया.
प्रतियोगिता को सुगम बनाने के लिए विद्यार्थियों को तीन समूहों में बांटा गया. समूह-‘अ’ में वर्ग प्रथम से तृतीय वर्ग को रखा गया, वहीँ समूह- ‘ब’ में वर्ग चार से सात वर्ग को रखा गया, जबकि समूह- ‘स’ में वर्ग आठ से बारहवीं तक के बच्चों को रखा गया.
मौके पर उपस्थित विद्यालय के निर्देशक शीतल कुमारी एवं प्राचार्य परमानन्द ने इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि आज के बच्चों में कई तरह की प्रतिभाएं मौजूद है. यह विद्यालय इस तरह का कार्यक्रम आयोजित कर उनके अन्दर छुपी इन प्रतिभाओं को निखारने का काम करती है.
परिणाम में पारदर्शिता लाने के लिए एक निर्णायक मंडल का गठन किया गया जिसमे शीतल कुमारी, नीलू कुमारी एवं जूही कुमारी शामिल थे. परिणाम के पश्चात् निम्न बच्चों को दूसरे राउंड के लिए चयनित किया गया-
मोहित राज वर्ग-दो, दिव्यानी कुमारी वर्ग-दो, शिवानी कुमारी, अंशुमन वर्ग-सात, समृधि रानी वर्ग-पांच एवं नैतिक वर्ग-सात, रौनक कुमार वर्ग-दस, सोनाली कुमारी वर्ग-दस एवं हर्षिता वर्ग-दस, रौशनी वर्ग-दस, रविराज वर्ग-नौ,
पूर्णिमा कुमारी वर्ग-बारहवीं, कृष्णा कुमार वर्ग-प्रथम, सौम्या कुमारी वर्ग तृतीय, साक्षी राज वर्ग-तृतीय, आशीष वर्ग-सात, अन्नुप्रिया वर्ग-चार, मधु प्रिया वर्ग-पांच, रिया कुमारी वर्ग-पांच, राजकमल वर्ग-छः.
यह कार्यक्रम विद्यालय के संगीत शिक्षक सुबोध कुमार की देख-रेख में आयोजित किया गया. कार्यक्रम को सफलता पूर्वक संपन्न करने में विद्यालय के शिक्षक सीताराम कुमार, राजेश कुमार, सुबोध कुमार, हरे राम आदि की मुख्य भूमिका रही.
No comments