Header Ads

Breaking News

झौर मोड़ के पास कार-बाइक की टक्कर में एक की मौत, दो जख्मी, गुस्साए परिजनों ने किया सड़क जाम

Nawada जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र में सोमवार की देर शाम सड़क हादसा हुआ. वारिसलीगंज-अपसढ मुख्य मार्ग पर झौर गांव के पास कार और बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गई. घटना में एक की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए पावापुरी बिम्स स्थानांतरित किया गया है.

घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने राइस मिल के पास पथ को जाम कर दिया. बाद में लोगों के समझाने बुझाने व बीडीओ द्वारा पारिवारिक लाभ के तहत आश्रित को चेक उपलब्ध कराने के बाद जाम वापस ले लिया.

मृतक की पहचान दवा विक्रेता चकवाय गांव के 64 वर्षीय अशोक कुमार के रूप में की गयी है. जबकि जख्मी झौर गांव के लकड़ी मिस्त्री अशोक शर्मा व आशिष कुमार (29 वर्ष) को बेहतर इलाज के लिए पावापुरी बिम्स स्थानांतरित किया गया है.

दुर्घटना के बाद गेहूं खेत में पलटी कार को थानाध्यक्ष रुपेश कुमार सिंहा ने जब्त कर थाना लाया. फरार चालक की खोजबीन आरंभ कर दी गयी है.

मौत के बाद पत्नी अंजु कुमारी, पुत्र अभिषेक व आदित्य कुमार का बुरा हाल है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. 

                                                - चंद्रमौलि शर्मा.

No comments