पहलगाम नरसंहार के खिलाफ अक्रोशित एनडीए कार्यकर्ताओं ने वारिसलीगंज में निकाला कैंडल मार्च
Nawada जिले के वारिसलीगंज प्रखंड सह नगर परिषद मुख्यालय स्थित बाजार में बुधवार की संध्या 6:30 बजे जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को सरेआम पाकिस्तानी इस्लामी आतंकवादियों द्वारा धर्म पूछकर, नंगा कर तथा कलमा पढ़ने को मजबूर करने के बाद चुन - चुन कर हिन्दू सहित 28 पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलियां बरसाकर कत्लेआम किए जाने के विरोध में कैंडल मार्च निकाला गया.
स्थानीय बाजार के थाना चौक से जदयू तथा भाजपा के अक्रोशित शोकाकुल संकड़ों कार्यकर्ता अपने हाथों में कैंडल जलाकर मेन रोड, पुरानी बैंक रोड समेत समूचे नगर का भ्रमण किया. तत्पश्चात जेपी चौक पर सबों ने मृत आत्मा की शान्ति के लिए दो मिनट का मौन रखा.
मौके पर JDU के नवादा जिला महासचिव अधिवक्ता चंद्रमौलि शर्मा, जेडीयू जिला महासचिव संजय कुमार, जिला उपाध्यक्ष अनिल यादव, क्षेत्रीय विधायक प्रतिनिधि शैलेंद्र सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता श्यामसुंदर सिंह, भाजपा जिला महामंत्री शैलेंद्र शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता विजय कुमार राय,
जदयू प्रखंड अध्यक्ष अजय कुमार राय, भाजपा नगर अध्यक्ष सुमन कुमार, जदयू प्रखंड उपाध्यक्ष अनिल कुमार, प्रखंड महासचिव कंचन कुमार, मीडिया प्रभारी विकास कुमार सन्नी, सामाजिक कार्यकर्ता श्यामकिशोर सिंह, भाजपा नेता रंजन कुमार, संजय कुमार दीपू, जदयू के नवल प्रसाद, बिनोद सिंह, व्यवसाई सदानंद प्रसाद आदि मौजूद थे.
Video देखें :
- चंद्रमौलि शर्मा.
No comments