Header Ads

Breaking News

Loan दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले दो Cyber ठग गिरफ्तार, करीब 1.35 लाख रुपए सहित कई आपत्तिजनक सामान बरामद

Nawada  जिले के वारिसलीगंज इलाके से साइबर अपराधियों के एक ठिकाने से दो Cyber ठगों को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से नकदी सहित बड़े पैमाने पर साइबर ठगी के दस्तावेज बरामद किये गये हैं. 

Cyber DSP प्रिया ज्योति ने बताया कि साइबर पुलिस के प्रतिबिंब पोर्टल पर दिख रहे मोबाइल नंबरों के आधार पर वारिसलीगंज के चकवाय गांव में एक ठिकाने पर छापेमारी की गयी. वहां से दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. शेष अन्य भागने में सफल रहे.

गिरफ्तार ठगों के चिह्नित ठिकाने से नकदी करीब 135,500 रुपये तथा 10 मोबाइल, 13 सिम कार्ड, नौ पैन कार्ड, 16 एटीएम कार्ड, 7 आधार कार्ड, नौ पासबुक, तीन चेकबुक, वोटर कार्ड, पेमेंट रिसिप्ट, श्रम कार्ड, आरसी, मेमोरी कार्ड समेत विभिन्न दस्तावेज जब्त किये गये हैं.

साइबर ठगों की पहचान वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के चकवाय गांव निवासी कृष्णा चौधरी के 19 वर्षीय बेटे छोटू कुमार तथा स्व अरविंद रविदास के 23 वर्षीय बेटे देवनंदन कुमार के रूप में हुई है. साइबर पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि दोनों साइबर अपराधियों ने अपना अपराध स्वीकारा है. 

उसने बताया कि Bajaj Finance, Bulls Dhani Finance तथा L.Khair Islamic Finance के नाम पर भोले-भाले लोगों को सस्ती दर पर आसानी से लोन उपलब्ध कराने का झांसा देकर ठगी करते थे. इसके लिए Social media aid समेत अन्य मोबाइल पर कॉल करके जरूरतमंद लोगों को साइबर ठगी के जाल में फंसाते थे. 

भोले-भाले तथा अनजान लोग आसानी से साइबर ठगी के झांसे में आकर फंस जाते हैं. बताया कि लोन पास होने पर विभिन्न चार्ज के नाम पर लोगों से परसेंटेज के हिसाब से राशि डलवाते हैं. धोखे में फंसे लोगों से राशि आते ही ATM  समेत अन्य पेमेंट से राशि की निकासी कर लेते थे. साइबर पुलिस ने गिरफ्तार साइबर ठगों पर साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है तथा दोनों को न्यायिक हिरासत में  भेज दिया गया है.

बढ़ता जा रहा साइबर अपराध का दायरा -

गौरतलब है कि इन दिनों Cyber crime बहुत बड़ा अभिशाप बन गया है. सरकार के लाख हथकंडे अपनाने के बाद भी रुकने के बजाय दिन-प्रतिदिन अपराध का दायरा बढ़ता ही जा रहा है. पहले Jharkhand का जामताड़ा एक उदाहरण बनता था आज Bihar के कई जिले साइबर अपराधियों के गढ़ बने हैं.

ऐसे नवादा जिले के Warisaliganj ने जामताड़ा को भी पीछे छोड़ दिया है. यहां युवकों के साथ नाबालिग भी साइबर अपराध के दलदल में फंसते जा रहे हैं. इस पर काबू पाना पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है. ऐसे बिहार सरकार ने विभिन्न जिलों में साइबर थाना स्थापित कर इस पर अंकुश लगाने का हद तक प्रयास किया है.

                                                - चंद्रमौलि शर्मा.

No comments