Header Ads

Breaking News

सिंगापुर के Cyber fraud की रकम पहुंच गयी बिहार, नवादा-नालंदा समेत प्रदेश के कुछ चिन्हित जिले में चलेगा CBI का Operation

Singapore (सिंगापुर) के Cyber fraud की रकम बिहार प्रदेश आई. Nawada-Nalanda में चलेगा CBI का ऑपरेशन. 

सिंगापुर में हुए साइबर फ्रॉड का कनेक्शन बिहार से जुड़ा है. सीबीआई अब नवादा और नालंदा जिले में बड़े पैमाने पर Operation चलाने वाली है.

साइबर फ्रॉड में बिहार के पांच जिले संवेदनशील हैं. इनमें नालंदा और नवादा के अलावा शेखपुरा, जमुई और पटना भी शामिल है. केंद्रीय जांच एजेंसी साइबर ठगों के खिलाफ देश भर में ऑपरेशन चक्र चला रही है. इसी कड़ी में नालंदा और नवादा में भी बड़े पैमाने पर छापेमारी की जा सकती है.

CBI सूत्रों ने बताया कि साइबर अपराधियों ने पिछले दिनों सिंगापुर के लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाया था. ऑपरेशन चक्र के दौरान हुई जांच में पता चला है कि शातिरों ने पीड़ितों से जो रकम वसूली थी, उसे भारत के अपने एजेंटों के विभिन्न बैंक खातों में ट्रांसफर कराई थी. बाद में यह राशि पटना, नालंदा और नवादा के बैंकों खातों में ट्रांसफर कर उसकी निकासी की गई.

अब सीबीआई इस केस की तह तक जाने वाली है. इसमें बिहार के कई साइबर अपराधियों के खिलाफ शिकंजा कसा जा सकता है. बता दें कि सीबीआई ने Digital arrest कर करोड़ों की ठगी करने वाले बड़े गिरोह के खिलाफ पूरे देश में ऑपरेशन चक्र अभियान चलाया है. इसके तहत पिछले दिनों चार बड़े Cyber criminals  गिरफ्तार किये जा चुके हैं.

                                              - चंद्रमौलि शर्मा.

No comments