राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों ने धूमधाम से मनाया गुरुदक्षिणा उत्सव, दिया राष्ट्रभक्ति व हिन्दू एकता का संदेश
Bihar News : Nawada : नवादा जिला अंतर्गत वारिसलीगंज बाजार के माफी गली स्थित गुप्ता धूप फैक्ट्री परिसर में गुरुवार की सुबह गुरुपूर्णिमा के दिन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों ने धूमधाम से गुरुदक्षिणा उत्सव मनाया. इस अवसर पर लक्ष्मण प्रसाद चौरसिया, दीनानाथ प्रसाद तथा कृष्णनंदन प्रसाद ने संघ गीत गाकर सबों के हृदय में राष्ट्रभक्ति का संचार कर दिया.
तत्पश्चात देवानंद प्रसाद ने बौद्धिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि अज्ञान रूपी अंधकार से ज्ञान रूपी प्रकाश की ओर ले जाने वाला यदि कोई है तो वो गुरु है. आरएसएस ने भगवा ध्वज को अपना गुरु माना है जो अखंड भारत का मानचित्र के साथ ही त्याग, तपस्या और शौर्य का प्रतीक है.
श्री प्रसाद ने दान और दक्षिणा के अंतर को बताते हुए कहा कि सहर्ष दिया जाने वाला दान और कष्ट पूर्वक दिया जाने वाला दक्षिणा कहलाता है. इसलिए संघ दान नहीं, स्वयंसेवकों से वर्ष भर में सिर्फ एक बार गुरु दक्षिणा समर्पित करने का आग्रह करता है.
उन्होंने कहा कि इसी राशि से संघ का वर्ष भर कार्यक्रम चलता है. आषाढ़ पूर्णिमा यानि गुरुपूर्णिमा के दिन भगवा ध्वज के सम्मुख स्वयंसेवक पुष्प अथवा पैसे को दक्षिणा के रूप में गुप्त रूप से समर्पित करते हैं. उन्होंने आरएसएस के शताब्दी वर्ष में समाज के हरेक वर्ग के बीच पैठ बढ़ाने तथा राष्ट्रभक्ति और हिंदुत्व का संदेश जन-जन तक पहुंचाने का आग्रह किया.
कार्यक्रम में मौजूद स्वयंसेवकों ने बंद लिफाफे में गुप्त रूप से राशि डाल अपना पता लिखकर भगवा ध्वज के समक्ष गुरुदक्षिणा समर्पित की. इसके बाद अधिवक्ता चंद्रमौलि शर्मा ने मां भारती की शान में नमस्ते सदा वत्सले मातृभूमे ... प्रार्थना गया जिसे सबों ने दुहराया.
सह जिला संघचालक डा. रणजीत कुमार एवं खंड संघचालक श्रवण प्रसाद गुप्ता ने सभी स्वयंसेवकों को तिलक लगा कर तथा मिठाई खिलाकर विदा किया. कार्यक्रम से स्वयंसेवकों के बीच काफी उत्साह देखा गया. मौके पर डा. लगन लाल सिंह, शम्भू शरण, सदानंद प्रसाद, सुनील कुमार, दशरथ विश्वकर्मा, अमित कुमार, पप्पू कुमार आदि उपस्थित थे.
No comments