वारिसलीगंज में बिजली ठीक करने गए मिस्त्री संटू कुमार की करेंट लगने से मौत, परिजनों में मचा कोहराम, सरकारी नौकरी और मुआवजा की मांग
Nawada जिला के Warisaliganj थाना क्षेत्र अंतर्गत वारिसलीगंज खरांट रोड पर अवस्थित पैंगरी पंचायत के दरियापुर गांव में इलेक्ट्रिक पोल पर शनिवार की दोपहर बाद बिजली का तार जोड़ रहे मानव दल में कार्यरत मिस्त्री 30 वर्षीय संटू कुमार की मौत करेंट लगने से हो गयी. वे पैंगरी पंचायत के गोडापर गांव निवासी राधारमण के पुत्र थे.
बताया जाता है कि दरियापुर गांव में विधुत गड़बड़ी को ठीक करने के लिए मिस्त्री का दल गांव पहुंच पोल पर चढ़ कर 11000 बोल्ट वाले तार का कनेक्शन कर रहा था. नीचे दो अन्य मिस्त्री भी मौजूद थे. उसी वक्त ग्यारह हजार तार में करेंट का प्रवाह हो गया जिससे मिस्त्री संटू कुमार पोल पर ही झुलस गए. उन्हें आनन फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.
हालांकि बिजली को किसने चालू कराया इसकी सम्पुष्टि नही हो सकी है. संटू के स्वजनों में हाहाकार मच गया है. घटना से क्षुब्ध ग्रामीण मृतक के परिजन को सरकारी नौकरी और 25 लाख रुपए मुआवजा मांग कर रहे थे.
No comments