Header Ads

Breaking News

बिहार में अराजकता और भ्रष्टाचार चरम पर, इसके विरोध में 13 जुलाई को गांधी मैदान से राजभवन तक करेंगे पैदल मार्च : MLA अरुणा देवी



 Bihar में अराजकता और भ्रष्टाचार चरम पर है. कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है. महागठबंधन सरकार विधान सभा सत्र के दौरान जनता के सबाल को सुनना ही नहीं चाहती है. यह सरकार जनता को बेवकूफ बनाने का काम कर रही है. Nawada जिला अतिथि गृह में Warisaliganj की BJP MLA अरुणा देवी ने प्रेसवार्ता के दौरान ये बातें कही.

श्रीमती अरुणा ने कहा कि जनता MLA और MP को अपनी आबाज को सरकार तक पहुंचाने के लिए चुनकर भेजती है, लेकिन सरकार उनकी आबाज को सुनने के लिए तैयार नहीं है. उन्होंने कहा कि सरकार मानसून सत्र को इसलिए छोटा किया है कि कोई भी MLA अपने क्षेत्र की समस्या को सदन में नहीं रख सके. काफी कम अवधि के लिए इस बार मानसून सत्र बुलाया गया है.

 मानसून सत्र के खिलाफ 13 जुलाई को बिहार के तमाम BJP नेता और कार्यकर्ता Patna में होंगे. उन्होंने कहा कि 13 जुलाई को गांधी मैदान से विधानसभा तक पैदल मार्च करेंगे.



 उन्होंने कहा कि भाजपा से अलग होकर महागठबंधन के साथ सरकार बनाने के तुरंत बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तथा उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने 10 लाख नौकरी देने का वादा किया था. सरकार कब नौकरी देगी, उसका जवाब सरकार को देना होगा. उन्होंने कहा कि सीटेट और नियोजित शिक्षक की सीधी नियुक्ति हो, इसकी मांग भी सरकार से हमलोग करेंगे. 

श्रीमती देवी ने कहा कि बिहार में कानून का राज पूरी तरह समाप्त हो गया है और सरकार का अपराधीकरण हो गया है. बिहार में कोई कानून नाम का चीज नहीं रह गया, कोई सुरक्षित नहीं रह गया, भ्रष्टाचार भी चरम पर है.

उन्होंने कहा कि जिस तरह सुल्तानगंज में पुल गिरा, वह बिहार की जनता अपनी आंखों से देखी है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. सरकार की संलिप्तता के आधार पर ही भ्रष्टाचार होता है और उसके जिम्मेदार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और महागठबंधन के लोग हैं.

 आज शिक्षक अभ्यर्थियों का जो अपमान हो रहा है, उसके लिए भी नीतीश कुमार और महागठबंधन सरकार ही जिम्मेदार है. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल मेहता, पूर्व जिलाध्यक्ष संजय कुमार मुन्ना, विजय कुमार सिन्हा, विधायक प्रतिनिधि ई. रामसकल सिंह सहित अन्य कार्यकर्त्ता मौजूद थे.

No comments