Header Ads

Breaking News

संजय कुमार शर्मा बनाए गए नवादा के Executive engineer, विवादों से घिरे निर्मल कुमार को निलंबित कर भेजा गया जमुई




 संजय कुमार शर्मा को Nawada विद्युत आपूर्ति डिवीजन का नया Executive engineer बनाया गया है. इससे पूर्व वे जमुई में पदस्थापित थे. जबकि अनुशासनहीनता एवं गैर जिम्मेदाराना कार्यशैली के चलते इससे पूर्व नवादा में कार्यरत कार्यपालक अभियंता निर्मल कुमार को निलंबन के पश्चात जमुई भेज दिया गया है. 

आरोपों से घिरे निर्मल कुमार को 4 जुलाई को  under secretary अरविंद कुमार द्वारा निलंबन का आदेश दिया गया है. निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय विद्युत आपूर्ति अंचल जमुई किया गया है.

इससे नवादा जिले  के विद्युत उपभोक्ताओं को निर्मल कुमार की अनुशासनहीन और जनविरोधी कार्यशैली से फिलवक्त मुक्ति मिल गई है.

गौरतलब है कि 30 जून 023 की रात्रि नवादा शहर के सद्भावना ग्रिड से जुड़े कई मोहल्लों में बिजली आपूर्ति ठप थी. कोई अधिकारी मोबाइल कॉल तक रिसीव करने को तैयार नहीं थे.

इसकी जानकारी प्रबंध निदेशक IAS Officer महेंद्र कुमार को दी गई थी. प्रबंध निदेशक ने भी कार्यपालक अभियंता निर्मल कुमार को कॉल किया था. उस कॉल को कार्यपालक अभियंता निर्मल कुमार ने रिसीव नहीं किया  था.

 गोविंदपुर विधायक मो. कामरान के निजी सचिव राहुल कुमार ने इसकी शिकायत प्रबंध निदेशक से की थी. जिसके बाद क्रॉस चेक के दौरान कार्यपालक अभियंता के खिलाफ शिकायत सही पाई गई थी. उनके खिलाफ पूर्व से भी कई शिकायतें उच्च अधिकारियों तक पहुंची थी.

30 जून की रात्रि की घटना के बाद 1 जुलाई को Chief engineer राजकुमार द्वारा कार्यपालक अभियंता को शो कॉज (कारण पृच्छा) जारी किया गया था. जिसका जवाब भी कार्यपालक अभियंता को दे दिया गया. नींद आने के कारण प्रबंध निदेशक का कॉल रिसीव नहीं करने के जवाब  से असंतुष्ट मुख्य अभियंता ने निर्मल कुमार के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई की.

 निर्मल कुमार अपनी कार्यशैली को लेकर हमेशा विवादों में रहे हैं. वारिसलीगंज में सहायक अभियंता रहते हुए उनपर बराबर आरोप लगते रहे हैं. 

 निलंबन के बाद नए अधिकारी का पदस्थापन भी हो गया है. उम्मीद है कि नए अधिकारी विद्युत वितरण व्यवस्था की खामियों पर नियंत्रण पा सकेंगे तथा बेपटरी हो रही विद्युत व्यवस्था को तत्काल पटरी पर ला सकेंगे, 

  नवादा जिलावासी बेहतर विद्युत व्यवस्था के लिए नए executive engineer संजय कुमार शर्मा की ओर टकटकी लगाए बैठे है. 

No comments