Warisaliganj में अनियंत्रित बाइक सवार ने काशीचक प्रखंड के कृषि समन्वयक को रौंदा, अस्पताल ले जाने के दौरान मौत, दो घायल
वारसलीगंज बरबीघा मुख्य मार्ग पर अवस्थित बलबापर गांव में रविवार को सड़क किनारे एक दालान पर बैठे अजय कुमार उर्फ गोरेलाल को अनियंत्रित मोटरसाइकिल ने रौंद दिया जिससे उनकी मौत हो गई.
स्व. कुमार चकबाय पंचायत के बलबापर ग्रामीण रामाधीन प्रसाद के पुत्र थे. उनकी उम्र 42 वर्ष थी. वे काशिचक प्रखंड में प्रखंड कृषि समन्वयक के पद पर कार्यरत थे.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक अजय कुमार अपनी बेटी को स्कूल की गाड़ी में छोड़ कर गांव के एक दालान पर बैठे थे. तभी नेपुरा मोड़ की तरफ से आ रही अनियंत्रित अपाची बाइक BR27S4427 ने अजय कुमार को रौंद दिया. उनके साथ बैठे 3 अन्य लोगों को मामूली चोटे आई.
अजय की हालत खराब देखकर आनन फानन में उन्हें बिहारशरीफ के एक निजी क्लीनिक में ले जाया गया. बेड नहीं रहने के कारण वहा से उन्हें पटना रेफर कर दिया गया. पटना के मेदांता हॉस्पिटल में अंततः अजय ने दम तोड़ दिया.
वही ग्रामीणों ने बाइक सवार को पकड़ कर पुलिस को सुपुर्द कर दिया जिसे पुलिस अपनी अभिरक्षा में लेकर थाना चली गई.
दिवंगत अजय कुमार अपने पीछे दो बेटी और एक बेटा छोड़कर गए हैं. पहली बेटी की उम्र 8 साल, दूसरी बेटी की 6 साल तथा बेटा 2 माह का बताया जाता है. इस घटना से दिवंगत अजय के परिजनों पर दुखों का पहाड़ गिर गया है.
No comments