Header Ads

Breaking News

Warisaliganj में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े थाना से चंद कदम दूरी पर सेवानिवृत सहायक उपेन्द्र प्रसाद सिंह के नव निर्मित मकान में घुसकर उन्हें किया गोलियों से छलनी, घटनास्थल पर ही उन्होंने तोड़ा दम



घटना की सर्वत्र हो रही निंदा, बिहार सरकार से क्षेत्रवासियों ने अपराध पर तत्काल लगाम लगाने की लगाई गुहार

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंगलवार को दिन के 4 बजे Nawada जिला के वारिसलीगंज थाना से चंद कदम दूरी पर एस.एन. सिन्हा कालेज के पीछे स्थित अपने नव निर्मित मकान के निचले हॉल में अकेले बैठे स्थानीय बदीशंकर प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय के सेवा निवृत सहायक उपेन्द्र प्रसाद सिंह को बेखौफ अपराधियों ने गोलियों से छलनी कर दिया. फलस्वरूप, घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई. 

घटना को अंजाम देकर अपराधी आराम से चलते बने. अपराधियों ने उन्हें सीने तथा आंख में गोली मारी. जिस मकान में घुसकर अपराधियों ने उन्हें गोली मारी, उसका गृहप्रवेश करीब एक माह पहले ही हुआ था. मकान बनाने वाले मालिक को ही अपराधियों ने सदा के लिए मौत की नींद सुला दिया, इस बात को लेकर उनके करीबियों को काफी मलाल है.गोली की आवाज सुन एक महिला शोर मचायी तब लोग उनके घर पहुंचे. नया मकान भी सघन आबादी के बीच नहीं है. स्व. सिंह को लोग एक व्यवहार कुशल व्यक्ति के रूप में वर्षों से जानते हैं.

 उनका पैतृक मकान सकरी नदी किनारे सौर पंचायत का दौलतपुर गांव है जहां वे सपत्नीक रहते थे तथा साइकिल से बराबर वारिसलीगंज बाजार आते जाते थे. जानकारी मिलते ही प्रभारी थानाध्यक्ष राजू कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की तहकीकात में जुट गए गए. थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने अपराधियों को तत्काल गिरफ्तार करने का भरोसा दिया है. मृतक कें परिजनों को भी खबर कर दिया गया है. बताया जाता है कि उन्हें एकमात्र पुत्र हैं, जो बाहर में नौकरी करते हैं. पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर उसके पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेज दिया है. घटना के बारे में लोग तरह तरह के कयास लगा रहे हैं. इस घटना से लोगों में भय व्याप्त हो गया है तथा पुलिस की कार्यशैली पर लोग सवालिया निशान लगा रहे हैं.

घटनास्थल पर पूर्व जिला पार्षद अखिलेश सिंह, विधायक प्रतिनिधि शैलेंद्र कुमार सिंह, अपसद पंचायत मुखिया राजकुमार सिंह, शिक्षाविद डॉ. गोविंद जी तिवारी, सोशल एक्टिविस्ट एडवोकेट चंद्रमौलि शर्मा, शिक्षा सिंधु आवासीय विद्यालय प्राचार्य दयानंद प्रसाद सिंह, भाजपा नेता प्रमोद कुमार चुन्नू, मृतक के छोटे भाई बिनोद प्रसाद सिंह, महिला कॉलेज कर्मी विकास कुमार, हम नेता सनोज साव, दीनदयाल भगत, मो. अकील खान समेत सैंकड़ों लोग मौजूद थे.

 घटना की क्षेत्रवासियों ने कठोर निंदा करते हुए इसमें शामिल अपराधियों के विरुद्ध तत्काल कार्रवाई करने तथा मृतक के परिजन को कम से कम 50 लाख मुआवजा की बिहार के मुखिया नीतीश कुमार से मांग की है. साथ ही, क्षेत्र वासियों ने वारिसलीगंज में इन दिनों बेतहाशा बढ़ रही आपराधिक घटनाओं पर तत्काल लगाम लगाने की नवादा के पुलिस कप्तान से गुहार लगाई है.

No comments