एडवोकेट उदय शंकर जमुआर थे आपराधिक मामलों के अच्छे जानकार, उनके निधन से नवादा जिले को अपूरणीय क्षति : महासचिव संतशरण शर्मा
Nawada civil court के Senior advocate उदय शंकर जमुआर का Patna के एक निजी अस्पताल में बुधवार को देहांत हो गया. उनकी मौत की जानकारी मिलते ही जिले के वकीलों में शोक की लहर दौड़ गई.
गुरुवार को नवादा व्यवहार न्यायालय में दिवंगत अधिवक्ता की स्मृति में शोक सभा का आयोजन किया गया. उपस्थित अधिवक्ताओं ने कहा कि स्व. जमुआर एक मृदुभाषी एवम भारतीय स्टेट बैंक के पैनल अधिवक्ता के नाते जाने जाते थे.
जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष एडवोकेट अरुण कुमार सिन्हा ने कहा कि उदय शंकर जमुआर को वकालत का पेशा विरासत में मिला. उनके पिता उमाशंकर जमुआर तथा दादा भिखारी शंकर जमुआर की भी आपराधिक मामलों की अच्छी जानकारी थी.
जिला अधिवक्ता संघ के महासचिव एडवोकेट संतशरण शर्मा ने कहा कि स्व. जमुआर आपराधिक मामलों के एक अच्छे जानकार थे. उनके निधन से जिला अधिवकता संघ को अपूरणीय क्षति हुई है. अधिवक्ताओं ने दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिए दो मिनट का मौन रखा तथा अदालती कार्यों से अपने आप को अलग रखकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. इस अवसर पर अधिवक्ता रामानुज शर्मा, चंद्रशेखर प्रसाद सिंह, सत्यप्रकाश शर्मा, मनोज कुमार, रंजीत पटेल, अशोक कुमार सिन्हा, संजय कुमार सहित काफी संख्या में अधिवक्तागण मौजूद थे.
गौरतलब है कि दिवंगत अधिवक्ता उदय शंकर जमुआर की बड़ी पुत्री Law की पढ़ाई पूरी कर ली है जबकि छोटी पुत्री मेडिकल की पढाई कर रही है. श्री जमुआर के निधन से नवादा जिले में शोक व्याप्त है.
No comments