Nawada Civil Court परिसर में ठगी का धंधा करने वाले फर्जी वकीलों की अब खैर नहीं, जल्द होगी कार्रवाई
नवादा सिविल कोर्ट परिसर में अब फर्जी वकीलों की खैर नहीं है. जिला अधिवक्ता संघ ऐसे लोगों का आठ दिनों के भीतर पता लगाकर उनके खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी में है.
इस संबंध में नवादा जिला अधिवक्ता संघ के महासचिव संतशरण शर्मा ने बताया कि कई ऐसे व्यक्ति हैं जो अधिवक्ता नहीं हैं परंतु कोर्ट परिसर में अधिवक्ता के वेश में घूमते रहते हैं. ऐसे फर्जी लोग भोली भाली जनता को ठगने का काम कर रहे हैं.
फलस्वरूप, अधिवक्ता समाज खासकर युवा अधिवक्ताओं को व्यवसायिक हानि हो रही है. साथ ही, अधिवक्ताओं की छवि भी धूमिल हो रही है. ऐसे लोगों की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमिटी बनाई गई है जिसमें अधिवक्ता अवलोक, नीलम प्रवीण तथा आदित्य राज मेधावी शामिल हैं. कमिटी को आठ दिनों के भीतर रिपोर्ट पेश करने का जिला अधिवक्ता संघ ने निर्देश दिया है.
इस कार्रवाई से LLB की डिग्री बिना प्राप्त किए तथा Bar Association में बिना रजिस्ट्रेशन कराए काला कोट, उजला शर्ट, काला फुलपैंट और उजला बैंड बांधकर नवादा सिविल कोर्ट परिसर में घूम घूम कर गरीब, लाचार, भोले भाले, असाक्षर तथा समाज के निचले पायदान पर खड़े व्यक्तियों का आर्थिक दोहन करने वालों में हड़कंप मच गया है.
No comments