Header Ads

Breaking News

BJP ने विजय सिंह हत्याकांड के खिलाफ सड़क से सदन तक किया संघर्ष का ऐलान, जनविरोधी भ्रष्ट नीतीश तेजस्वी सरकार को उखाड़ फेंकने तक चैन से नहीं बैठेंगे भाजपा कार्यकर्ता

 



Bihar की नीतीश तेजस्वी सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ गुरुवार को भाजपा द्वारा बिहार विधान सभा भवन के घेराव कार्यक्रम के दौरान पटना में पुलिस लाठीचार्ज में मारे गए भाजपा के जहानाबाद जिला महामंत्री विजय सिंह की मौत के विरोध में प्रदेश भाजपा ने  सड़क से सदन तक संघर्ष का ऐलान किया है.

  इसके तहत 14 जुलाई शुक्रवार को काला दिवस मनाने का फैसला किया गया है. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ता अपने हाथों पर काली पट्टी बांधेंगे तथा समूह बनाकर दूसरे को भी काली पट्टी बांधेंगे. साथ ही, मुख्यमंत्री नीतीश का पुतला दहन करेंगे.  



वहीं 15 जुलाई शनिवार को प्रत्येक मंडलों एवम जिला केंद्रों पर धरना कार्यक्रम आयोजित होगी. धरना स्थल पर मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पुलिस द्वारा बर्बर पिटाई में शहीद विजय सिंह का चित्र लगाकर घटना की आम जनता को जानकारी दी जाएगी. जबकि जिला मुख्यालय में प्रेस वार्ता कार्यक्रम भी रखा गया है. 



विजय सिंह की मौत से भाजपा कार्यकर्ताओं में बिहार की नीतीश तेजस्वी सरकार के खिलाफ काफी आक्रोश है. NDA में शामिल दलों ने भी इस कार्यक्रम में समर्थन का निर्णय लिया है. भाजपा कार्यकर्ताओं ने नीतीश तेजस्वी सरकार को उखाड़ फेंकने तक चैन से नहीं बैठने का संकल्प लिया है.

No comments