Warisaliganj में रेलवे ओवरब्रिज के पास अनियंत्रित ट्रैक्टर ने मोटरसाइकिल सवार एक युवक को रौंद डाला, युवक की हुई मौत
Nawada जिले के वारिसलीगंज बाईपास स्थित रेलवे ओवरब्रिज के पास तेज गति से विपरित दिशा से आ रही अनियंत्रित ट्रैक्टर ने मोटरसाइकिल सवार एक युवक को रौंद दिया जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया. घायलावस्था में स्थानीय PHC में प्राथमिक उपचार के बाद उसे बीम्स, पावापुरी रेफर कर दिया गया जहां उसकी मौत हो गई.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक गुरुवार की शाम 4:30 बजे स्थानीय नगर परिषद के नवाजगढ़ गांव निवासी अजीत राम का 18 वर्षीय पुत्र दीपांशु मोटरसाइकिल से वारिसलीगंज बाजार आ रहा था.
बाईपास रेलवे ओवरब्रिज पर जब वह पहुंचा तो तेज गति से विपरित दिशा से आ रही अनियंत्रित ट्रैक्टर ने उसे रौंद डाला. फलस्वरूप, दीपांशु गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
घटना का C C tv वीडियो:
घायलावस्था में उसे स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे चिंताजनक हालत में बीम्स, पावापुरी रेफर कर दिया गया. वहां पहुंचते ही उसकी मौत हो गई. इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों की वारिसलीगंज पीएचसी में भारी भीड़ जमी रही.
गौरतलब है की वारिसलीगंज क्षेत्र में बालू तस्करी में संलिप्त दर्जनों ट्रैक्टर प्रतिदिन तेज रफ्तार से बाजार होकर बेखौफ गुजरती है. इसकी चपेट में कब कौन किस समय आ जाए और वे भगवान के प्यारे हो जाएं, कहना मुश्किल है.
बिना ड्राइविंग लाइसेंस के नाबालिग चालक बेखौफ होकर ट्रैक्टर चलाते हैं और तेज आवाज में गाना बजाते हैं क्योंकि उन्हें प्रशासन का तनिक भी भय नहीं है.
एक माह के भीतर दर्जनों लोगों की जान ट्रैक्टर के धक्के लगने से हो चुकी है. अब पैदल चलना भी राहगीरों के लिए सुरक्षित नहीं रह गया है. क्षेत्रवासियों ने इन घटनाओं पर तत्काल विराम लगाने की पुलिस प्रशासन से मांग की है.
No comments