Natu-Natu गाने और The Elephant Whisperers को oscar अवॉर्ड मिलने से दुनियाँ में बजा भारत का डंका.
Natu Natu Song: अकादमी अवॉर्ड समारोह में तेलुगू फिल्म RRR के गाने 'नाटू नाटू' को 'ओरिजनल सॉन्ग' कैटगरी में आस्कर अवॉर्ड मिला है. नाटू नाटू गाना एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है.
नाटू नाटू गाने खास प्रसिद्धि हासिल की है.
तेलुगू फिल्म आरआरआर के गाने 'नाटू नाटू' ने एक और इतिहास रच दिया है और इससे एक बार फिर देश को प्राउड करने का मौका मिला है. दरअसल, नाटू-नाटू गाने ने 95 अकादमी अवॉर्ड समारोह में 'ओरिजनल सॉन्ग' कैटगरी में ऑस्कर अवॉर्ड जीत लिया है. इसके साथ ही ऑस्कर अवॉर्ड नाइट में सिंगर्स राहुल सिप्लिगुंज और काल भैरव ने स्टेज पर 'नाटू नाटू' गाने पर लाइव परफॉर्मेंस दी. इस दौरान स्टेडियम में मौजूद सभी लोग 'नाटू नाटू' की धुन पर झूम उठे. भारत के हिस्से में आए इस ऑस्कर अवॉर्ड से एक बार फिर नाटू-नाटू गाने पर चर्चा होने लगी है.
आपने भी ये गाना काफी बार सुना होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर नाटू नाटू गाने में 'नाटू' का क्या मतलब है... इस गाने के लिरिक्स जानने के बाद आप भी और कॉन्फिडेंट होकर इस पर डांस कर पाएंगें.
क्या है नाटू-नाटू गाने की कहानी?
यह गाना फिल्म आरआरआर का है, जिसमें एनटी रामाराव जूनियर, राम चरण, आलिया भट्ट और अजय देवगन जैसे स्टार शामिल हैं. बता दें कि तेलुगु गीत 'नाटू-नाटू' के संगीतकार एम. एम. कीरावानी हैं और इसे काल भैरवी और राहुल सिप्लिगुंज ने आवाज दी है. माना जाता है कि फिल्म के नाम के 3 राजामौली, राम चरण, रामारॉव के लिए है. ऑस्कर के लिए शॉर्टलिस्ट होने वाला यह भारत का पहला गाना है. पिछले साल अमेरिका में फिल्म की रिलीज के बाद 'आरआरआर' सॉन्ग 'नाटू-नाटू' ग्लोबल सेंसेशन बन गया.
क्या है नाटू का मतलब?
ये गाना हिंदी में "नाचो नाचो", तमिल में "नट्टू कूथु" और कन्नड़ में "हल्ली नातु" के रूप में रिलीज किया गया था. अगर नाटू शब्द की बात करें तो इसका मतलब है नाचना. इस गाने में कई अलग-अलग लोगों के नाचने के उदाहरण देते हुए बताया गया है कि उसकी तरह नाचिए. जैसे लोकदेवता के किसी फेस्टिवल लीड डांसर नाचते हैं, जैसे बच्चे बरगद के पेड़ के नीचे नाचते हैं... उन सब के उदाहरण के साथ नाचने के बारे में कहा गया है. इससे पहले गाने ने गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड भी जीता था.
यूक्रेन के राष्ट्रपति भवन में हुआ था शूट
बता दें कि ये गाना यूक्रेन के राष्ट्रपति भवन में शूट किया गया था. इसके लिए यूक्रेन की सरकार से खास अनुमति ली गई थी और गाने में दिख रहा लॉन और फव्वारा यूक्रेनी राष्ट्रपति भवन का है. हालांकि, शूटिंग के समय यूक्रेन युद्ध का सामना नहीं कर रहा था. हालांकि, इसके बाद यूक्रेन की स्थितियां काफी बदल चुकी हैं.
वीडियो देखें :
The Elephant Whisperers:
ऑस्कर विनिंग फिल्म 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' OTT के किस प्लेटफॉर्म पर अवेलेबल है? जानिए यहां.
The Elephant Whisperers: 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' ने इतिहास रचते हुए बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म कैटेगिरी में ऑस्कर अवॉर्ड जीत लिया. इस शानदार फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एंजॉय कर सकते हैं.
The Elephant wisperers Online: प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा की डॉक्यूमेंट्री 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' ने ऑस्कर अवॉर्ड 2023 जीतकर देश का नाम ऊंचा कर दिया है. दरअसल 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' ने बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म कैटेगिरी में ऑस्कर अवॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर डॉक्यूमेंट्री फिल्म को मिली इस जीत पर पूरा देश फख्र महसूस कर रहा है.
गुनीत मोंगा और कार्तिकी ने लिया 'अवॉर्ड'
गुनीत मोंगा के डायरेक्शन में बनी 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' कार्तिकी गोंजाल्विस की पहली मूवी है. अवॉर्ड की अनाउंसमेंट होते ही गुनीत और कार्तिकी खुशी से फूली नहीं समाई और उन्होंने स्टेज पर पहुंचकर प्राउड के साथ अवॉर्ड लिया. इस दौरान कार्तिकी ने अपनी विनिंग स्पीच में अवॉर्ड को देश और फैमिली को डेडिकेट किया.
क्या है 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' की कहानी
बता दें कि 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' दो हाथियों की देखभाल करने वाले बमन और बेला के ईर्द-गिर्द बुनी गई है. ये फिल्म नेचर से जोड़ी गई है. फिल्म की पूरी कहानी हाथी और उनके मालिक के प्यार पर फोक्सड है. कहानी में दोनों की बॉन्डिंग दिल जीत लेती है और इसने हर किसी को प्रभावित किया है. इस फिल्म की तारीफ प्रियंका चोपड़ा समेत कई बड़े स्टार्स ने भी की थी. प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा था. फुल ऑफ इमोशंस वाली डॉक्यूमेंट्री, मैंने हाल ही में देखी है बहुत अच्छी लगी है. इस अमेजिंग स्टोरी को दिखाने के लिए कार्तिकी गोंजाल्विस और गुनीत मोगा को थैंक्यू.
ओटीटी पर कहां अवेलेबल है 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स'
वहीं अगर आप इस ऑस्कर अवॉर्ड विनिंग फिल्म 'द एलीफेंट व्हिस्परर्स' को देखने की सोच रहे हैं तो आपको बता दें कि ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अवेलेबल है. इस शानदार डॉक्यूमेंट्री को नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है.
No comments