Header Ads

Breaking News

Bihar State Primary Teachears Association Nawada district election: नवादा जिला प्राथमिक शिक्षक संध के दुबारा अध्यक्ष चुने गए अशोक - ललितेश्वर को मिली प्रधान सचिव की जिम्मेवारी

 


सम्मेलन में शिक्षकों के हक और सम्मान के लिए संघर्ष जारी रखने का किया शंखनाद

बिहार के नवादा जिला मुख्यालय के इंडस्ट्रियल एरिया स्थित गनौरी रामकली बी.एड कॉलेज सभागार में रविवार को बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ की नवादा जिला इकाई की ओर से एक दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में जिले भर के शिक्षक प्रतिनिधियों ने भाग लिया. सबों को अंग वस्त्र एवं पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने की. अपने संबोधन में शिक्षक नेताओं ने शिक्षकों की एकजुटता पर बल देते हुए संगठन की मजबूती के लिए हर संभव प्रयास करने का संकल्प व्यक्त किया. 

संघर्ष का किया शंखनाद: 

सम्मेलन में शिक्षकों के हक और सम्मान के लिए निरंतर संघर्ष करने का शंखनाद किया गया. संगठन की मजबूती के लिए पुरानी जिला इकाई को भंग करते हुए बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के कार्यकारी अध्यक्ष सह निर्वाची पदाधिकारी मनोज प्रसाद के मार्गदर्शन में चुनाव कराया गया. 

जिला प्राथमिक शिक्षक संघ की नई इकाई गठित : 

सर्वसम्मति से अशोक कुमार सिंह को जिलाध्यक्ष , ललितेश्वर शर्मा को प्रधान सचिव , डॉ. रविशंकर कुमार को कार्यकारी अध्यक्ष , संजय कुमार तथा मनोज कुमार झा को वरीय उपाध्यक्ष , संजय कुमार पासवान तथा रविनंदन को उपाध्यक्ष , छोटेनारायण को कोषाध्यक्ष , धनंजय कुमार को प्रधान सचिव , नीलम कुमारी एवं रामरतन प्रसाद को सचिव , प्रभा कुमारी को संयुक्त सचिव , पंकज कुमार को कार्यालय सचिव तथा अविनाश कुमार निराला को मीडिया प्रभारी चुन लिया गया. बता दें कि अशोक कुमार सिंह उर्दू प्रा.वि. पार नवादा में शिक्षक हैं तथा  जिलाध्यक्ष पद पर वे दुबारा चुने गए है. जबकि ललितेश्वर शर्मा वारिसलीगंज नगर परिषद के उ.म.वि चैनपुरा में शिक्षक तथा प्रखंड के मकनपुर गांव निवासी हैं. श्री शर्मा पर पहली बार प्रधान सचिव पद के लिए जिला भर के शिक्षकों ने अपना भरोसा जताया है. इससे पूर्व बी.के.सिंह काफी समय तक जिला के प्रधान सचिव पद पर आसीन रहे. श्री सिंह ने अधिक उम्र हो जाने के कारण जब संगठन कार्य में अपनी सक्रियता पर असमर्थता व्यक्त की तो इस पद पर ललितेश्वर शर्मा (ललन सिंह) को सर्वसम्मति से जिम्मेवारी दी गयी.  

संघ के नवचयनित जिलाध्यक्ष तथा प्रधान सचिव ने क्या कहा : 

जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने कहा कि जिले के शिक्षकों की समस्याओं के निबटारा के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा. प्रधान सचिव ललितेश्वर शर्मा ने कहा कि शिक्षकों के मान सम्मान और अधिकार के लिए सदैव संघर्षरत रहूंगा. डॉ. रविशंकर कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया. 

कौन - कौन प्रमुख लोग उपस्थित रहे :

इस अवसर पर बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ कोषाध्यक्ष अयोध्या पासवान , पूर्व जिला प्रधान सचिव बी.के.सिंह , जयराम सिंह , श्रीकांत सिंह , रघुनंदन प्रसाद , वारिसलीगंज प्रखंड अध्यक्ष शम्भू सिंह , रोह प्रखंड अध्यक्ष राजेश कुमार , अलखदेव प्रसाद यादव , आलोक कुमार , राजेश कुमार , कुमारी संयुक्ता आदि मौजूद थे.  

 बधाई देनेवालों का लगा तांता :

मॉडर्न एजुकेशनल ग्रुप निदेशक डॉ. अनुज कुमार , बिहार राज्य बी.एड कॉलेज एसोसिएशन प्रदेश सचिव डॉ. शैलेश कुमार , नवादा जिला माध्यमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष परशुराम सिंह , जिला सचिव शिवकुमार प्रसाद , राज्य कार्यकरिणी सदस्य डॉ. राजेश कुमार , रविकांत पूनम B.ED कॉलेज के सचिव डॉ अजय कुमार रविकांत, जिला साक्षरता प्रखंड समन्वयक संघ अध्यक्ष चंद्रमौलि शर्मा , जिला अक्षर आंचल केआरपी संघ अध्यक्ष अनिल कुमार, जिला साक्षरता प्रेरक संघ अध्यक्ष महेश भाई पटेल , जिला शिक्षासेवक संघ अध्यक्ष मुकेश मांझी , डॉ. रणजीत कुमार , डॉ.(प्रो.) रविन्द्र कुमार रवि , चकबाय इंटर विद्यालय प्राचार्य संजय कुमार , नेवाजगढ़ उ.म.वि प्रधानाध्यापक महेश प्रसाद चौरसिया , चंद्रमौलि पाठक , शेखपुरा जिला माध्यमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष रवि कुमार 'पिंकु' , जेपीएस आईटीआई निदेशक मुखिया राजकुमार सिंह , स्वामी सहजानंद संस्कृत महाविद्यालय अध्यक्ष डॉ. गोविन्द जी तिवारी , शिक्षक विजय कुमार राय आदि ने नवगठित जिला कमिटि के पदाधिकारियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.  
















No comments