Header Ads

Breaking News

नवादा पुलिस फिर हुई शर्मसार, निगरानी की टीम ने 31 हजार रुपए घूस लेते दारोगा को रंगे हाथ किया गिरफ्तार


Bihar के Nawada जिले के हिसुआ थाना में कार्यरत दारोगा राजेश कुमार को 31 हजार रुपए घूस लेते गिरफ्तार कर लिया गया हैं. पटना की निगरानी टीम ने उन्हें रुपए लेते गिरफ्तार किया.

हिसुआ बाजार निवासी हीरा साव की शिकायत पर निगरानी द्वारा उन्हें गिरफ्तार किया गया है. निगरानी Vigilence DSP पवन कुमार के नेतृत्व में पहुंची टीम ने  उन्हें रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया.

इस टीम में निगरानी के DSP आदित्य राज, Inspector मिथिलेश जायसवाल, Inspector मुरारी प्रसाद, Sub inspector ऋषिकेश सिंह, Sub inspector देवी दयाल श्रीवास्तव, Sub inspector गणेश कुमार आदि शामिल थे. इसके पूर्व शिकायत का सत्यापन ASI कश्यप जी द्वारा किया गया था. 

शिकायतकर्ता हीरा साव के दुकान के सामने की जमीन पर किसी व्यक्ति द्वारा अतिक्रमण किया गया था. उस अतिक्रमण को हटाने के लिए हीरा साव द्वारा पुलिस से संपर्क किया गया था. इसके बाद उक्त दारोगा द्वारा 35000 रुपए की मांग की गई थी. इसकी शिकायत हीरा साव द्वारा निगरानी थाना में दर्ज कराई गई थी.

शिकायत के सत्यापन के बाद DSP पवन कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था. गुरुवार 23 नवंबर 2023 को हिसुआ चौक पर हीरा गारमेंट्स नामक दुकान में रुपए लेते उक्त दरोगा को निगरानी टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया.

निगरानी टीम की इस कार्रवाई से नवादा पुलिस को एक बार फिर शर्मसार होना पड़ा है. कुछ माह पहले ही नवादा टाउन थाना के एक Sub inspector लाल बाबू यादव एक लाख रुपए का रिश्वत लेते निगरानी के हत्थे चढ़े थे. इस दौरान कई पुलिस कर्मियों के ऑडियो वीडियो आम पब्लिक से रिश्वत लेने के मामले में वायरल हुआ है. इसमें अपेक्षित कार्रवाई नहीं होने से इस प्रकार की घटनाएं  लगातार बढ़ रही है.

फिलहाल, गिरफ्तार दारोगा को निगरानी की टीम पटना ले गई है जहां उन्हें Court के समक्ष पेश किया जाएगा. बताया जाता है कि गिरफ्तार दारोगा को हाल ही में ASI से SI में प्रमोशन मिला था. इनका घर बांका जिला बताया जाता है. इस घटना की चर्चा जिले भर में खूब हो रही है.


No comments