बिहार के पूर्व श्रम राज्य मंत्री राजबल्लभ प्रसाद के जन्मदिवस पर वाल सुलभ खेल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन
Bihar के पूर्व श्रम राज्यमंत्री राजबल्लभ प्रसाद के जन्म दिवस पर Nawada जिले के रजौली प्रखण्ड के हरदिया पंचायत अंतर्गत सुअरलेटी गाँव में शुक्रवार को बाल सुलभ खेल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया. इसमे एक से एक प्रतिभावान बच्चों ने खेल का उम्दा प्रदर्शन किया.
100-400 मीटर दौड़ , जलेबी दौड़ , लंबी कूद , बॉल रेस , कबड्डी , सुई- धागा रेस , चम्मच- गोली रेस , तीन पाँव का दौड़ जैसे दर्जनों खेल में ढाई सौ से अधिक बालक बालिका खिलाडियों ने भाग लिया. इन समस्त खेलों के विजेता एवं उपविजेता को ऑरिजनल चांदी का मेडल प्रदान किया गया. इसके अलावा सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया जिसमे स्कुल बैग एवं अन्य पाठ्य सामग्री शामिल है.
खेल प्रतियोगिता के बाद नवादा विधायक विभा देवी ने केक काट कर श्री राजबल्लभ प्रसाद के जन्मदिन को सेलिब्रेट किया. मंच पर रजौली विधायक प्रकाशवीर , एमएलसी अशोक कुमार , जिला परिषद अध्यक्ष पुष्पा कुमारी , राजद के प्रदेश महासचिव बिनोद यादव, राजद नेता महेंद्र यादव संजय सिंह यादव, डॉ विक्रम आदि मौजूद रहकर जन्मदिन का उत्सवीकरण किया. इन अतिथियों के द्वारा सभी विजेता प्रतिभागियों को चांदी का मेडल और नगद राशि प्रदान की गई.
इसके पूर्व विधायक प्रकाशवीर ने घोषणा की कि माननीय राजबल्लभ प्रसाद ने अपने जन्मदिन पर कुंभियातरी में 32 भूमिहीन परिवारों को तीन- तीन डिसमिल जमीन घर बनाने के लिए दान में दिया है. बड़ी संख्या में आये खिलाडी बच्चों के बीच देर शाम तक पुरस्कारों का वितरण होते रहा. खेल में रेफरी की भूमिका फिजिकल शिक्षक अलखदेव प्रसाद यादव एवं रामबिलास प्रसाद ने निभाया. जबकि बच्चों को कुशल नेतृत्व देने और प्रेषित करने में शिक्षिका प्रीती कुमारी एवं अजय सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा.
संपूर्ण कार्यक्रम का नेतृत्व अनिल प्रसाद ने किया जबकि तकनीकी सहयोग के लिए शम्भु विश्वकर्मा , नंदकिशोर बाजपेयी , शशिभूषण शर्मा , दिनेश कुमार अकेला , मनीष कुमार आदि अंत तक जुटे रहे.
कुछ विजेता खिलाडियों के नाम इस प्रकार है :
10 फिट तक छलांग लगाकर प्रेमशिला कुमारी लंबी कूद में प्रथम रही. श्रुति कुमारी , दीपांशु कुमार आकाश कुमार रौशनी कुमारी आदि ने अपने अपने खेल में प्रथम स्थान पाया.
No comments