Header Ads

Breaking News

खुशी डांस एकेडमी के प्रतिभागियों ने आकर्षक रंगोली बनाकर जीता लोगों का दिल



Nawada जिलांतर्गत वारिसलीगंज बाजार के तकिया पर मुहल्ला स्थित खुशी डांस एकेडमी में रविवार को रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. 




Khushi Dance Academy के संचालक पप्पू सर के मार्गदर्शन में आयोजित प्रतियोगिता में खुशी लोहानी, श्रुति कुमारी, आस्था रानी, प्रीति कुमारी, ज्योति कुमारी, खुशी राज, दीपांजलि कुमारी, पूजा रानी, आराध्या अग्रवाल आदि ने आकर्षक रंगोली बनाकर लोगों का दिल जीत लिया.



इस संबंध में पप्पू सर ने बताया कि मेरी देखरेख में इस एकेडमी में लड़के लड़कियों को नियमित रूप से गीत एवं नृत्य की शिक्षा दी जाती है. 



उन्होंने बताया कि Music का क्षेत्र बहुत विशाल है. इसके माध्यम से जीवन में ऊंची मुकाम हासिल की जा सकती है.


No comments