प्रत्याशी से अमर्यादित व्यवहार न करने का जिला अधिवक्ता संघ ने किया आह्वान
Bihar State Bar Council के होने वाले चुनाव में मत मांगने के दौरान प्रत्याशियों से अभद्र व्यवहार न करने का जिला अधिवक्ता संघ ने आह्वान किया है.
महासचिव संत शरण शर्मा ने कहा है कि बार कॉन्सिल का चुनाव नजदीक आ गया है. सभी उम्मीदवार वोट मांगने आ रहे हैं. वोट देना न देना अपनी पसंद की बात है. लेकिन किन्ही उम्मीदवार से अमर्यादित बर्ताव नहीं करें, अपशब्द का प्रयोग नहीं करें.
ऐसा करने से नवादा के अधिवक्ताओं की छवि धूमिल होगी. सभी उम्मीदवार अपनें है. वोट देना अपनी अपनी पसंद की बात है. बता दें कि चुनाव तिथि नजदीक आने के साथ ही वोट अपने पक्ष में करने के लिए प्रत्याशियों का दौरा तेज हो गया है.
No comments