Header Ads

Breaking News

नवादा में धूमधाम से मनाई गई पं. जवाहर लाल नेहरू की जयंती


Nawada जिला मुख्यालय स्थित राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक संघ कार्यालय परिसर में मंगलवार को बाल दिवस के अवसर पर स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहरलाल नेहरू की जयंती धूमधाम से मनाई गई.

कार्यक्रम में उपस्थित सदस्यों ने नेहरू जी के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व की चर्चा की. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रो. बच्चन कुमार पांडेय ने भारत के स्वतंत्रता आंदोलन तथा देश के विकास में नेहरू जी के योगदान की चर्चा करते हुए कहा कि उन्होंने आईआईटी, एम्स, हटिया में बड़े उद्योग आदि की स्थापना कर इतिहास रचा था. बंटवारा से उपजे मतभेद को कम करने में उनकी अहम भूमिका थी.  महात्मा गांधी के नेतृत्व में उन्होंने आजादी के आंदोलन में कई बार जेल यात्रा की थी.

कार्यक्रम को महासचिव रविंद्र सिंह, महेंद्र सिंह, लालो सिंह, योगेंद्र प्रसाद, सिद्धेश्वर सिंह, अर्जुन प्रसाद यादव, सरयुग प्रसाद वर्मा, कुलदीप दास, गौरीशंकर चौधरी, रामस्नेही सिंह आदि ने पंडित जवाहर लाल नेहरू के पदचिह्नों पर चलने का संकल्प लिया.

No comments