Header Ads

Breaking News

कोचगांव में भव्य कलश शोभा यात्रा के साथ ही नौ दिवसीय श्रीमदभागवत ज्ञान महायज्ञ प्रारंभ, क्षेत्रवासियों में भारी उत्साह


Nawada जिलांतर्गत वारिसलीगंज प्रखंड के कोचगांव ग्राम के बिचला टोला स्थित महावीर मंदिर से भव्य कलश शोभा यात्रा के साथ ही नौ दिवसीय पंचांग पूजन, मण्डप प्रवेश, अग्नि स्थापना, वेदी पूजन, नवाह एवम राम कथा महायज्ञ का शुभारंभ हो गया. महायज्ञ 15 से 23 नवंबर 2023 तक चलेगा. 


नौ दिवसीय श्रीमदभागवत ज्ञान महायज्ञ को लेकर बुधवार को भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई. शोभायात्रा में हाथी, घोड़े, बैंड, बाजे के साथ जयघोष करती 265 कुंवारी कन्याओं तथा महिलाओं ने महावीर मंदिर से कलश लेकर गांव स्थित तालाब के तट पर पहुंची. तालाब से जल भरकर जयघोष करते हुए समूचे गांव का भ्रमण करते शोभा यात्रा पुनः यज्ञ स्थल पहुंची जहां विधि विधान के साथ कलश पूजन, जल पूजन व ध्वजारोहण किया गया. 


यज्ञ आयोजन समिति अध्यक्ष पप्पू सिंह ने बताया कि महायज्ञ में केसरिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष वृंदावनवासी श्री श्री 1008 कथा वाचिका देवी कृष्णा वंदना भागवत कथा का प्रवचन करेगी. यज्ञाचार्य अंकुशनाथ शास्त्री बनारस वाले, गौतम जी, रमेश झा सहित यज्ञ में विद्वान पंडितो द्वारा विधिवत मंत्रोंचारण, रामचरितमानस नवाह परायण, श्रीमद्भागवत ज्ञान सप्ताह, श्रीमद्देवी भागवत परायण, श्रीमद्भागवत 18 अध्याय की नीति पाठ तथा दुर्गा सप्तशती नीति पाठ किया जाएगा. 


जिला पार्षद प्रतिनिधि श्रवण सिंह, मुखिया प्रतिनिधि कुमुद सिंह, लाल बहादुर सिंह, सोनू सिंह, गोपाल सिंह, नछत्तर झा, तिरपित सिंह, यशवंत सिंह, अजय सिंह, अमित कुमार आदि महायज्ञ को सफल बनाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं. महायज्ञ को लेकर क्षेत्रवासियों में काफी उत्साह देखा जा रहा है.

वीडियो देखें:


No comments