वारिसलीगंज में अनियंत्रित हाइवा ने साइकिल सवार को रौंदा, घटनास्थल पर हुई मौत
Nawada जिले के वारिसलीगंज बाजार के बाघीबरडीहा - सरमेरा SH 83 पर वारिसलीगंज पावर सब स्टेशन के पास अनियंत्रित हाइवा ने एक साइकिल सवार को रौंद दिया. साइकिल सवार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. घटना के बाद हाइवा बाघीबरडीहा की ओर भाग निकलने में सफल रहा. मृतक की पहचान मकनपुर ग्रामीण स्व. काशी प्रसाद के 52 वर्षीय पुत्र सुबोध कुमार के रूप में हुई.
बताया गया कि मृतक अपने साईकिल से गांव देहात में घूम घूमकर श्रृंगार सामग्री बिक्री कर अपने परिवार की जीविका चलाता था. बुधवार की शाम साढ़े छह बजे के करीब प्रत्येक दिन की तरह सुबोध बाजार से अपना घर लौट रहा था. इसी बीच रास्ते में पावर सब स्टेशन गेट के सामने पीछे से एक हाइवा उक्त साईकिल सवार को रौंदते हुए बाघीबरडीहा की ओर भाग निकला. सूचना बाद मृतक के परिजन घटना स्थल पर पहुंचकर विलाप करने लगे. स्थानीय बीडीओ समेत पुलिस प्रशासन घटना स्थल पर पहुंचकर घटना की जांच में जुट गई है.
बताया जाता है कि मृतक को दो पुत्र एवं दो पुत्री है जिसके परवरिश की सारी जिम्मेदारी उसी पर थी. सुबोध की विधवा सीता देवी का रो रोकर बुरा हाल है. गरीब की मौत से घटना स्थल पर मौजूद अधिकांश लोग घटना की निंदा करते हुए पुलिस से घटना को अंजाम देने वाले वाहन का पता लगा कर उचित कार्रवाई की मांग की है.
बताया जाता है कि इससे पूर्व चांदनी चौक के पास भी उक्त हाइवा ने दरियापुर के एक व्यक्ति को ठोकर मार जख्मी कर दिया जिसे स्थानीय पीएचसी में प्राथमिकी चिकित्सा के बाद नवादा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. इस घटना से क्षेत्रवासियों में भारी नाराजगी देखी जा रही है.
No comments