Header Ads

Breaking News

विद्यालय के शैक्षणिक विकास में अभिभावकों की भूमिका अहम - संजय, चकबाय इंटर विद्यालय में शिक्षक - अभिभावक गोष्ठी आयोजित


विद्यालय के शैक्षणिक विकास में अभिभावकों की भूमिका अहम होती है. समय का समुचित पालन आपके जीवन को बदल देता है. आपके बच्चें ही आपकी पूंजी है. बच्चों को विद्यालय भेजने में माता की भूमिका महत्वपूर्ण होती है. उक्त बातें  जिले के शनिवार को Nawada जिले के Warisaliganj प्रखंड अन्तर्गत चकवाय इंटर विद्यालय में आयोजित शिक्षक-अभिभवक गोष्ठी को सम्बांधित करते हुए विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य संजय कुमार ने कही.

उन्होंने कहा कि बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए सभी माताएं शाम 6.30 बजे से रात्रि 8.30 बजे तक पढ़ने के समय अपने बच्चें के पास अवश्य बैठें. उस अवधि में अपना मोबाइल तथा टीबी अवश्य ही बंद कर दें ताकि बच्चों की पढ़ाई का अवलोकन हो सके. उन्होंने कहा कि सुबह 4 बजे से 6 बजे तक बच्चों को अवश्य ही पढ़ने के लिए बैठाएं तथा यथा संभव बच्चों को सुपाच्य एवं पौष्टिक आहार दें.

उन्होंने उपस्थिति अभिभावकों को शपथ दिलाते हुए कहा कि आज से सभी माताएं अपने-अपने बच्चों को भूखे पेट तथा बगैर लंच का विद्यालय नहीं भेजें. इस दौरान प्राचार्य श्री कुमार ने गोष्ठी में उपस्थित सभी अभिभावकों से विद्यालय के शैक्षणिक माहौल से सम्बधित फिड बैक लिया, जिसमें सभी अभिभावक संतुष्ट दिखे. इस दौरान सभी अभिभावकों ने विद्यालय के विकास में अपनी सहभागिता देने की बात कही.

इस दौरान निर्णय लिया गया कि विभागीय राशि से अगले सप्ताह बच्चों को शैक्षणिक परिभ्रमण पर ले जाया जाएगा, जिसमें 5 माताएं अभिभावक के रूप में साथ जाएंगे. गोष्ठी के क्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक अपने-अपने विषय से सम्बधित जानकारी अभिभावकों के बीच साझा किया.

इस दौरान उपस्थित अभिभावकों तथा शिक्षकों ने विभागीय सुधार को लेकर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के.के पाठक, जिला शिक्षा पदाधिकारी तथा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना को धन्यवाद दिया.

कार्यक्रम के अंत में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर रहे छात्र एवम छात्राओं को पुस्तक, कॉपी तथा कलम देकर सम्मानित किया गया. मौके पर शिक्षक रामेश्वर ईचागुटू, अनंत मेहता, बिनोद कुमार गुप्ता, अखिलेश कुमार, पुस्तकालयाध्यक्ष मृत्यंजय कुमार ठाकुर, कम्प्यूटर शिक्षक ओम प्रकाश, मोनु कुमार, सुमन सौरभ तथा परिचार उमेश मंडल के अलावा सैकड़ों अभिभावक मौजूद थे. कार्यक्रम से अभिभावकों एवम शिक्षकों के बीच प्रसन्नता देखी गई.

No comments